Breaking – Stirring at the notice of flowing in the river
कपकोट। कपकोट में एक व्यक्ति के नदी में बहने की (flowing in the river) सूचना से प्रशासन में हड़कंप मच गया। मौके पर पुलिस टीम पहुंच गई है।
जानकारी के मुताबिक कपकोट पुल बाजार निवासी प्रकाश जोशी ने करीब 12.30 बजे आज किसी व्यक्ति को नदी में ऊपर से बहते (flowing in the river) हुए देखा।
इसके बाद उन्होने इसकी सूचना उन्होंने थानाध्यक्ष कैलाश बिष्ट को दी। सूचना मिलने के बाद थाने से पुलिस टीम भेजी गई। थाने से एस आई सुष्मिता राणा , फायर प्रभारी शत्रुघ्न सिंह व आपदा विभाग की टीम ने सरयू नदी में काफी खोजबीन की। लेकिन अभी तक बह गये व्यक्ति के बारे में कोई सुराग नही मिल सका है।
एसआई सुष्मिता राणा ने बताया कि सूचना के अनुसार डूबे गये व्यक्ति का नाम भीम बहादुर नेपाली बताया जा रहा है और उसकी खोजबीन जारी है।