मचा हड़कंप(Stir): जब अल्मोड़ा के बेस अस्पताल में सर्दी जुकाम की समस्या को लेकर आये युवक ने बिना बताए छोड़ा अस्पताल

stir

base hospital almora

कोरोना वायरस को लेकर ​उत्तराखण्ड के सीएम ने जारी की अपील

stir

अल्मोड़ा,17 मार्च: कोरोना वायरस को लेकर प्रशासनिक अलर्ट के बीच आज अल्मोड़ा में एक वाकये ने अस्पताल प्रशासन में हड़कंप(Stir) मचा दिया। एक युवक सर्दी जुकाम की समस्या को लेकर अस्पताल पहुंचा था और बिना बताए वहां से चला गया।

इसके बाद चिकित्सकों ने उसकी खोजबीन की और उसके नहीं मिलने पर पुलिस को सूचित कर दिया। हालांकि इस बीच युवक का पता चल गया था कि वह एक निजी क्लीनिक में खुद को दिखाने पहुंचा था।

stir

इसके बाद उसे अस्पताल में बुलाया गया और उसका स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया। अस्पताल प्रशासन का कहना है कि युवक को सामान्य सर्दी जुकाम है और दवा देकर घर भेज दिया गया है।

मंगलवार की सुबह एक शोध संस्थान में कार्यरत युवक अपनी पत्नी के साथ अस्पताल पहुंचा उसने डाक्टरों को बताया कि उसे सर्दी जुकाम और बुखार की शिकायत है।

परीक्षण करने वाले डाक्टर एके जोशी ने बताया कि युवक से इस बीच की हिस्ट्री पूछने पर उसने बताया कि वह वेस्ट बंगाल से होकर आया है और ट्रेन में उसने सफर किया।

इस बीच डाक्टरों ने उससे किसी विदेशी व्यक्ति के संपर्क में होने या नहीं होने की जानकारी भी मांगी। तब युवक ने ऐसी कोई जानकारी नहीं होने की बात कही।

डाक्टरों का कहना है​ कि कोई परीक्षण की तैयारी की जाती इससे पहले ही युवक और उसकी पत्नी वहां से चले गये। डाक्टर जोशी ने बताया कि युवक के बिना बताए अस्पताल से चले जाने के चलते परेशानी बढ़ गई क्योंकि उससे सहयोग करने को कहा गया था। इसी के चलते अस्पताल की ओर से अस्पताल में बनी चौकी को सूचना दे दी गई।

इस बीच युवक अल्मोड़ा के किसी प्राईवेट क्लीनिक में ईलाज के लिए पहुंच गया बाद में पता लगने पर उसे बेस अस्पताल बुलाया गया और उसका उपचार किया गया।

डाक्टरों के अनुसार युवक को वायरल के लक्षण हैं और दवा दे दी गई है। साथ ही आवश्यक सुझाव भी दिए गए हैं।

इधर युवक और उसकी पत्नी ने कहा कि डाक्टरों ने बाहर बैठने और कुछ समय बाद आने को कहा जल्द ही बुखार का उपचार कराने की उम्मीद में वह वहा से निकल कर प्राईवेट अस्पताल चले गया। उसका ऐसा कोई मकसद नहीं था।

इधर अस्पताल के प्रभारी सीएमएस पीडी पंगरिया ने बताया कि मरीज के बिना बताए अस्पताल से चले जाने से स्थिति तनावपूर्व हो गई थी। उन्होंने लोगों से डर और अफवाहों के बयाज उपचार के लिए पहुंचने और सावधानी बरने की अपील की है उन्होंने कहा कि उन्होंने सभी से डाक्टरों का सहयोग करने की अपील की है।

इस बीच कई लोग अस्पताल में पूछताछ करते नजर आए। हालांकि डाक्टरों ने सभी को समझाते हुए खुद सावधान रहने को कहा

उत्तरा न्यूज की फीड व्हटशप पर पाने के लिए 9456732562, 9412976939 और 9639630079 पर ‘फीड’ लिख कर भेंजे…..

आप हमारे फेसबुक पेज https://www.facebook.com/www.uttranews व न्यूज ग्रुप https://www.facebook.com/groups/766534536785751 से भी जुड़कर अपडेट प्राप्त करें|

यूट्यूब पर सबसे पहले अपडेट पाने के लिए youtube चैनल को सबस्क्राइब करें https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/

हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़े https://t.me/s/uttranews1