पिथौरागढ़ में बढ़ते नशे के चलन पर लगाम लगाने को उठाए जाएंगे कदम

पिथौरागढ़। जनपद में बढ़ती नशे की प्रवृत्ति पर अंकुश लगाने के‌ लिएनार्को समन्वय केंद्र की मासिक समीक्षा बैठक सोमवार को आयोजित हुई।जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी की…

Steps will be taken to curb the increasing drug addiction in Pithoragarh

पिथौरागढ़। जनपद में बढ़ती नशे की प्रवृत्ति पर अंकुश लगाने के‌ लिए
नार्को समन्वय केंद्र की मासिक समीक्षा बैठक सोमवार को आयोजित हुई।जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में जनपद को नशामुक्त करने के लिए कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई।


इस दौरान भांग की खेती व ड्रग्स तथा अन्य प्रकार के नशे की बिक्री और उत्पादों पर कड़ी नजर रखने, नशे से संबंधित सामग्री की सूचना मिलने पर त्वरित गति से कार्रवाई करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए। बैठक में एसपी रेखा यादव ने बताया कि नशे का नेटवर्क चल रहा है, जिसकी छोटे – छोटे पॉकेट्स में सप्लाई की जा रही है। इसे रोकने के लिए जनपद पुलिस तत्परता से काम कर रही है। इस गठजोड़ को तोड़ने के लिए जनपद में लगातार दबिश तथा सभी चेक पोस्टों पर गहनता से चेकिंग की जा रही है।
जिलाधिकारी ने चिंता जताते हुए कहा कि कृषि भूमि पर खेती न किए जाने के कारण भांग की खेती को बढ़ावा मिल रहा है। उन्होंने एसडीएम सदर आशुतोष सिंह को निर्देशित किया कि वह ऐसे क्षेत्रों को चिन्हित कर इस प्रकार के नेक्सस को रोकने के लिए कार्यवाही करना सुनिश्चित करें‌। साथ ही जनपद में नशे के कारोबार और भांग की खेती पर पैनी नजर रखते हुए आवश्यक कार्यवाही करें।
जिलाधिकारी ने मुख्य शिक्षा अधिकारी को सभी स्कूलों में नशे के प्रति लगातार जन- जागरूकता अभियान चलाने, बच्चों की लगातार देखरेख व समय-समय पर उनकी काउंसलिंग करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि वह प्रतिबंधित दवाइयां की सूची बनाकर उसे वितरित करके यह सुनिश्चित करें कि इस प्रकार की दवाइयां नेपाल सीमा से भी जनपद में ना पहुंच पाएं। प्रतिबंधित दवाइयों पर चिंता जताते हुए एसपी रेखा यादव ने कहा कि मरीजों के लिए डॉक्टरों की लिखी दवाएं जो नशे के लिए भी प्रयोग में लाई जाती हैं, उन्हें मेडिकल स्टोर से उतना ही दिया जाए जितना डॉक्टर ने पर्ची पर लिखा है। साथ ही उन्होंने सुझाव दिया कि डॉक्टर इस प्रकार की दवाइयों को सीमित मात्रा में प्रिसक्राइब करें ।


जिलाधिकारी ने आरटीओ को निर्देशित किया कि टैक्सियों के माध्यम से नशीले पदार्थ की सप्लाई की जा रही है, इसे रोकने के लिए व्यापक जन जागरूकता अभियान चलाने की आवश्यकता है। साथ ही डीएफओ को संभावित क्षेत्रों में वन विभाग की भूमि पर अवैध रूप से भांग व अन्य नशे की खेती पर नजर रखने की निर्देश दिए। बैठक में मुख्य शिक्षा अधिकारी हरक राम कोहली, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी, आइटीबीपी, एसएसबी, समाज कल्याण, आबकारी सहित संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।