सौतेले बाप ने मासूमों की लाठी से जमकर की पिटाई , तीन दिनों तक टायलेट में कर दिया बंद, बच्चों ने बताई यातना

उत्तर प्रदेश के संभल जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक सौतेले पिता ने अपने दो मासूम बच्चों के…

Stepfather beat the innocent kids with a stick, locked them in the toilet for three days, kids narrated the torture

उत्तर प्रदेश के संभल जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक सौतेले पिता ने अपने दो मासूम बच्चों के साथ बर्बरता की हदें पार कर दी।

हयातनगर थाना क्षेत्र के गांव दौलतपुरी निवासी महेश ने अपने सौतेले बेटों सौरभ और शौर्य की लाठी से तो खूब पिटाई कर साथ ही तीन दिन तक टॉयलेट में बंद रखा। बच्चों ने खुद अपनी यातना की कहानी पुलिस के सामने बयां की, जिसके बाद पुलिस ने महेश को गिरफ्तार कर लिया है।

मिली जानकारी के अनुसार, महेश ने तीन साल पहले मुरादाबाद निवासी रेखा से शादी की थी जो पहले से दो बच्चों की मां थीं। दो महीने पहले रेखा की मौत हो गई, जिसके बाद बच्चों की जिम्मेदारी महेश पर आ गई। शुरुआती दिनों में सब कुछ सामान्य रहा, लेकिन फिर महेश ने बच्चों के साथ मारपीट और अत्याचार करना शुरू कर दिया। बताया जा रहा है कि महेश छोटी-छोटी बातों पर बच्चों को बेरहमी से पीटता था।

तीन दिन पहले उसने लाठी से बच्चों की पिटाई की और उन्हें टॉयलेट में बंद कर दिया, जहां न उन्हें खाना मिला, न पानी। बच्चे रोते-गिड़गिड़ाते रहे, पर महेश और घर के अन्य लोग निर्दयी बने रहे। जब पड़ोसियों को बच्चों की चीखें सुनाई दीं, तो उन्होंने किसी तरह उन्हें बाहर निकाला और बच्चों के मामा को घटना की जानकारी दी। मामा ने तुरंत थाने जाकर आरोपी महेश के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए महेश को हिरासत में ले लिया। अब पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है, ताकि बच्चों को न्याय मिल सके।