इंटर कॉलेज स्यालीधार में स्टेम लैब का शुभारंभ,सीएम ने किया वर्चुवली उदघाटन

अल्मोड़ा नगर से 6 किमी दूर राजकीय इंटर कॉलेज स्यालीधार में उत्तराखंड विज्ञान शिक्षा एवं शोध केंद्र (USERC) की ओर से स्थापित की गई यूसर्क…

STEM Lab inaugurated in Inter College Syalidhar, CM inaugurated it virtually

अल्मोड़ा नगर से 6 किमी दूर राजकीय इंटर कॉलेज स्यालीधार में उत्तराखंड विज्ञान शिक्षा एवं शोध केंद्र (USERC) की ओर से स्थापित की गई यूसर्क स्टेम लैब का उदघाट्न किया गया। सीएम धामी ने वर्चुवली इस लैब को स्कूल का स​मर्पित किया। इस वर्चुवल कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री डॉ०धन सिंह रावत,यूसर्क निदेशक डॉ० अनीता रावत और कई वैज्ञानिकों,शिक्षाविद मौजूद रहे।


STEM लैब प्रभारी विद्यालय के जीव विज्ञान प्रवक्ता डॉ० प्रभाकर जोशी ने लैब के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि यूसर्क की ओर विद्यालय को दी गई इस स्टेम लैब में विज्ञान, टेक्नोलॉजी, इंजीनियरिंग व गणित विषय से संबंधित विभिन्न प्रयोगों के लिए उपकरण भेजे गए हैं। कहा कि इस लैब से विद्यार्थियों में वैज्ञानिक अभिरुचि व अभिप्रेरणा का विकास होगा। विद्यालय के प्रधानाचार्य यू०सी० पाण्डे ने विद्यालय को स्टेम लैब देने के लिए यूसर्क परिवार का आभार जताया। कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र-छात्राओं व शिक्षकों ने भाग लिया।