सरकारी स्कूलों का हाल: उपस्थिति सूचना पट्ट में 10 दिन पुरानी अंकना देख भड़के एडी: प्रधानाचार्य को लगाई लताड़: कई विद्यालयों में मिली खामियां

अल्मोड़ा। सरकारी विद्यालयों में शिक्षा व्यवस्था राम भरोसे है। शिक्षा के मंदिरों में नेतृत्व कर रहे प्रधानाचार्य व प्रधानाध्यापक तथा शिक्षा की बागडोर संभाले शिक्षक—शिक्षिकाएं…

ad 1

अल्मोड़ा। सरकारी विद्यालयों में शिक्षा व्यवस्था राम भरोसे है। शिक्षा के मंदिरों में नेतृत्व कर रहे प्रधानाचार्य व प्रधानाध्यापक तथा शिक्षा की बागडोर संभाले शिक्षक—शिक्षिकाएं छात्र—छात्राओं के भविष्य को लेकर कितने सजग है इसकी बानगी अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा कुमाउ मंडल डॉ मुकुल कुमार सती के औचक निरीक्षण में सामने आई है। एडी डॉ मुकुल कुमार सती शुक्रवार को जब धौलादेवी ब्लाक के राइंका गुरड़ाबाज के औचक निरीक्षण में पहुंचे तो यहां हैरत कर देने वाला मामला सामने आया। छात्र—छात्राओं के पंजीकरण सूचना पट्ट में 10 दिन पहले की अंकना दर्ज थी। जिसे देख एडी ने प्रधानाचार्य को जमकर फटकार लगाई। प्रधानाचार्य व शिक्षकों की इस उदासीनता से साफ तौर पर यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि जिस विद्यालय में पंजीकरण अंकना जैसे मामूली से कार्य को करने में उदासीनता दिखाई गई हो वहां ​शिक्षा व्यवस्था का क्या हाल होगा। यही नहीं​ निरीक्षण के दौरान विद्यालय में अन्य कई अव्यवस्थाएं सामने आयी। एडी ने प्रधानाचार्य को पठन—पाठन में सुधार व व्यवस्थाओं में सुधार लाने को निर्देशित ​किया। इसके अलावा राइंका दन्या में शिक्षक डायरी पूर्ण नहीं किये जाने तथा अव्यवस्थाओं पर प्रधानाचार्य को आवश्यक दिशानिर्देश दिये। राजकीय हाईस्कूल जागेश्वर में भी पठन—पाठन का स्तर बेहद न्यून पाया गया। राकंइंका दन्या तथा हाईस्कूल गल्ली के निरीक्षण में व्यवस्थाएं व शिक्षण कार्य ठीक पाया गया। हाईस्कूल गल्ली की व्यवस्थाओं तथा छात्रों के अनुशासन को देख एडी ने प्रधानाध्यापक हरेंद्र नाथ रॉय की प्रशंसा की। दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्र का स्कूल होने के बावजूद भी स्कूल में प्रत्येक कक्षा में लगे सीसीटीवी कैमरे, पंखे, फर्नीचर, विद्यार्थियों की ड्रेस व अनुशासन को लेकर एडी ने प्रसन्नता व्यक्त की। इस दौरान मुख्य शिक्षा अधिकारी जगमोहन सोनी को भी विद्यार्थियों के पठन—पाठन तथा स्कूलों में व्यवस्थाओं में सुधार लाने को निर्देशित किया। इस मौके पर प्रशासनिक अधिकारी जगमोहन रौतेला, हेम भट्ट, प्रेरणा गुरुरानी, शिल्पी जोशी आदि मौजूद थे।