अल्मोड़ा:: माल गॉव में लगी प्रसिद्ध कवि स्वर्गीय शेर दा अनपढ़ की प्रतिमा

Almora: Statue of famous poet late Sher Da Anpad installed in Mal village अल्मोड़ा, 08 जनवरी 2024- रविवार 7 जनवरी को माल गाँव,अल्मोड़ा में सैनिक…

IMG 20240108 WA0003

Almora: Statue of famous poet late Sher Da Anpad installed in Mal village

अल्मोड़ा, 08 जनवरी 2024- रविवार 7 जनवरी को माल गाँव,अल्मोड़ा में सैनिक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया व स्व.शेर दा अनपढ़ की प्रीतिमा की स्थापना की गई।


गाँव के युवाओं द्वारा ये बेहतरीन पहल की गई जिसमे गाँव के सभी पूर्व,वर्तमाम सैनिकों व उनके परिवारजनों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम की शुरुवात करते हुए मशहूर कवि जिन्होंने माल गाँव ही नही बल्कि पूरे अल्मोड़ा व उत्तराखंड का नाम रौशन किया स्व.शेर दा अनपढ़ की प्रीतिमा की स्थापना की गई।


उसके बाद गांव के करीब 70 पूर्व व वर्तमाम सैनिकों को सम्मानित किया गया।
पूर्व सैनिकों ने माल गाँव के युवाओं की तारीफ करते हुए कहां हमारे गाँव के युवाओं की ये सोच काबिले तारीफ है युवा राहुल अधिकारी के आह्वान में सभी युवाओं ने बेहतरीन कार्यक्रम का आयोजन किया है ,जिससे और गाँव में भी असर पड़ेगा।


कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कैप्टन श्याम सिंह बिष्ट अति विशिष्ट अतिथि लक्ष्मण सिंह बिष्ट, पूर्व प्रधान पान सिंह बिष्ट,ग्राम प्रधान राजेंद्र सिंह, वरिष्ठ जन शोबन सिंह अधिकारी, दीवान सिंह बिष्ट, पान सिंह लटवाल,सुंदर सिंह,युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष दीपक कुमार रहे।
इस मौके पर सैनिक- कैप्टन श्याम सिंह बिष्ट,गोपाल सिंह अधिकारी, गिरधर सिंह अधिकारी, सोबेदार दीवान सिंह अधिकारी, मदन सिंह बिष्ट, विनोद सिंह बिष्ट, पान सिंह, नंदन सिंह
युवा पंकज अधिकारी,दिनेश बिष्ट,सोनू नैनवाल, प्रीतम, अर्जुन बिष्ट, ऋतिक बिष्ट, मनीष, कुंदन, पूरन बिष्ट, सुंदर अधिकारी, दीपक आदि लोग मौजूद रहे।