बच्चों को वितरित की निःशुल्क स्टेशनरी, दी स्वच्छता की जानकारी
अल्मोड़ा- मनोरमा डबराल जल कल्याण समिति की ओर से राजकीय प्राथमिक विधालय स्यालीधार हवालबाग में स्टेशनरी व सहायक पाठ्य सामग्री का वितरण किया गया|
मुख्य अतिथि खंड विकास अधिकारी हवालबाग पंकज काण्डपाल ने कहा कि बच्चों को जिस तरह से ढाला जाए, वे उसी तरह से ढल जाते हैं. इसलिए उन्हें बचपन से ही ऐसी छोटी, लेकिन महत्वपूर्ण बातों के बारे में बताना बेहद ज़रूरी है, जो उनके स्वस्थ व्यक्तित्व के निर्माण में सहायक हो| बच्चों को बचपन से ही बेसिक हाइजीन की बातें बताना बेहद ज़रूरी है, क्योंकि अच्छी पर्सनल हाइजीन की आदतें न केवल बच्चों को स्वस्थ रखती हैं, बल्कि उन्हें संक्रामक बीमारियों जैसे- हैजा, डायरिया, टायफॉइड आदि से भी बचाती हैं और बच्चों में स्वस्थ शरीर और स्वस्थ व्यक्तित्व का निर्माण करने में मदद करती हैं|
बच्चों को यह समझाना बहुत ज़रूरी है कि गंदगी से होने वाली बीमारियों से उनकी ज़िंदगी को ख़तरा हो सकता है, इसलिए उन्हें ओरल हाइजीन, फुट एंड हैंड हाइजीन, स्किन एंड हेयर केयर, टॉयलेट हाइजीन और होम हाइजीन के बारे में बताई| समारोह में जी.आई.सी. स्यालीधार के प्रधानाचार्य सन्त राम प्रधानाचार्य सुधा पान्डे ,अध्यापिका गीता खत्री एवं अध्यापक डी.एस बिष्ट और सस्था के मुख्य संयोजक हिमांशु काण्डपाल महिला प्रकोष्ठ मुख्य संयोजक भावना तिवारी और वरिष्ठ सदस्य आनंद सिह बिष्ट , दुर्गा खुल्बे और भाष्कर नन्द तिवारी आदि मौजूद थे ।