जौलीग्रांट अस्पताल में भर्ती पूर्व सीएम हरीश रावत का सोशल मीडिया पर बयान-सीबीआई टीम ने आकर ​थमाया नोटिस

जौलीग्रांट अस्पताल में भर्ती पूर्व सीएम हरीश रावत के पास सीबीआई की टीम पहुंचने की सूचना मिल रही है।पूर्व सीएम हरीश रावत ने सोशल मीडिया…

statement-of-former-cm-harish-rawat-admitted-in-jolly-grant-hospital-on-social-media-cbi-team-came-and-served-notice

जौलीग्रांट अस्पताल में भर्ती पूर्व सीएम हरीश रावत के पास सीबीआई की टीम पहुंचने की सूचना मिल रही है।पूर्व सीएम हरीश रावत ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी है।

statement of former CM Harish Rawat admitted in Jolly Grant Hospital on social media, CBI team came and served notice


अपने फेसबुक पेज पर पूर्व सीएम हरीश रावत ने लिखा कि ”आज जौलीग्रांट हॉस्पिटल में मेरे स्वास्थ्य की जानकारी लेने के लिए एक बड़ी महत्वपूर्ण संस्था भी आई, CBI के दोस्त आये और उन्होंने मुझे एक नोटिस सर्व किया, तो मुझे बड़ा ताज्जुब हुआ। मैंने कहा जिस दिन हॉस्पिटल में लोग स्वास्थ्य का हाल-चाल पूछने आ रहे हैं तो सीबीआई को लगा होगा फिर कहीं कि मुझसे, देश की अखंडता, एकता, सुरक्षा और लोकतंत्र को कुछ ज्यादा खतरा है, इसलिये हॉस्पिटल में ही उन्होंने मुझे नोटिस सर्व किया है, वाह CBI !!”

पूर्व सीएम हरीश रावत की सोशल मीडिया में की गई पोस्ट पर लोग तरह—तरह की प्रतिक्रियाएं व्यक्त कर रहे है।

statement of former cm harish rawat admitted in jolly grant hospital on social media cbi team came and served notice 1