ब्रेकिंग न्यूज- रिश्वत लेने के आरोप में राज्य कर अधिकारी बर्खास्त

देहरादून। उत्तराखंड की राजधानी से बड़ी खबर सामने आ रही है जिसके अनुसार मुख्यमंत्री पोर्टल पर राज्य कर अधिकारी के खिलाफ रिश्वत लेने की शिकायत…

news

देहरादून। उत्तराखंड की राजधानी से बड़ी खबर सामने आ रही है जिसके अनुसार मुख्यमंत्री पोर्टल पर राज्य कर अधिकारी के खिलाफ रिश्वत लेने की शिकायत पर बड़ी कार्रवाई हुई है। रिश्वत लेने के आरोप में राज्य कर अधिकारी अनिल कुमार को बर्खास्त कर दिया गया है। दरअसल, देहरादून के आशा रोड़ी चेक पोस्ट पर हरियाणा से देहरादून आ रहे वाहनों की चेकिंग करने पर राज्य कर अधिकारी अनिल कुमार ने रिश्वत की मांगी थी।

विभागीय जांच में मामले की पुष्टि हो गई है जिसके बाद उत्तराखंड सरकार ने अनिल कुमार को सेवा से बर्खास्त करने के आदेश जारी किए हैं। बताते चलें कि कुछ माह पूर्व विभाग ने अनिल कुमार को निलंबित कर राज्य कार्यालय हल्द्वानी में संबद्ध किया था।