लोक‌ कलाकार संघ (Lok Artistes Association)के प्रदेश अध्यक्ष चुने गए गोपाल सिंह चम्याल, संगठन हित‌ में कार्य करने की कही बात

Gopal Singh Chamyal elected state president of Lok Artistes Association रामनगर, 24 सितंबर 2022- रामनगर में लोक कलाकार महासंघ(Lok Artistes Association) का तृतीय अधिवेशन संपन्न…

Gopal Singh Chamyal elected state president of Lok Artistes Association

रामनगर, 24 सितंबर 2022- रामनगर में लोक कलाकार महासंघ(Lok Artistes Association) का तृतीय अधिवेशन संपन्न हुआ।
अधिवेशन में लोक कलाकार गोपाल सिंह चम्याल निर्विरोध प्रदेश अध्यक्ष चुने गए।


अन्य पदाधिकारियों में उपाध्यक्ष चंचल रावत, महिला उपाध्यक्ष ममता भट्ट, महासचिव भुवन जोशी, कोषाध्यक्ष किशन लाल, उपसचिव बंटी राणा, नवीन रसीला, उप सचिव महिला रीना कुमारी, मीडिया प्रभारी मदन मोहन सनवाल, प्रवक्ता गिरीश सनवाल (पहाड़ी) नंद किशोर,सांस्कृतिक सचिव चंदन नेगी, कार्यकारी सदस्य रितेश जोशी, प्रदेश संगठन मंत्री सुंदर बहादुर, संरक्षक एवं सलाहकार समिति में दीवान कनवाल, हेमराज बिष्ट, प्रहलाद मेहरा, चंदन बोरा, गोकुल बिष्ट, प्रकाश बिष्ट, विनोद कुमार, विमला बोरा, बलदेव आगरी को बनाया गया है।

Lok Artistes Association
Gopal Singh Chamyal elected state president of Lok Artistes Association

लोक कलाकार महासंघ (Lok Artistes Association)के नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष गोपाल सिंह चम्याल ने अपने संबोधन में कहा उत्तराखंड सरकार द्वारा लोक कलाकारों को रोजगार नीति से जोड़ा जाना चाहिए। एवं रोजगार नीति तैयार की जानी चाहिए।

कोरना काल से आर्थिक तंगी से जूझ रहे छूटे हुए सांस्कृतिक लोक दलों का सूचना निदेशालय यथाशीघ्र सरकार की नीतियों का प्रचार प्रसार के लिए ऑडिशन कराएं एवं संस्कृति निदेशालय में लंबित सांस्कृतिक दलों का बिलों का भुगतान यथाशीघ्र किया जाना चाहिए।एवं जीएसटी से सांस्कृतिक लोक दलों को निजात दिया जाना चाहिए।

इस कार्यक्रम में आयोजित अधिवेशन के मुख्य अतिथि के तौर पर राज्य महिला आयोग की पूर्व उपाध्यक्ष अमिता लोहनी,पूर्व राज्यमंत्री दिनेश मेहरा, छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह खाती विधायक प्रतिनिधि नवीन कारगेती, नीमा मठपाल समेत विभिन्न जिलों से आए हुए कलाकारों में देवेंद्र भट्ट, विनोद राम,दयानंद कठैत, मनोज चम्याल, राहुल बिष्ट, मदनलाल, लच्छू पहाड़ी,संदीप दयाल नारायण सोरारी, कमल नयन, ललित मोहन बिष्ट, गणेश सिंह,जया आर्य, राजू मैगी, हैरी धपोला, रमेश कनारी, वेद प्रकाश ,पुष्पा नेगी, मानव जोशी, अभय उपाध्याय, तेजेश्वर, नितेश बिष्ट, समेत सैकड़ों कलाकार कलाकार उपस्थित थे।

https://Almora- अल्मोड़ा अर्बन बैंक (Almora Urban Bank)का शुद्ध लाभ 16.64 करोड़, 31 एजीएम में लिया बैंकिंग सेवाओं को और बेहतर करने का संकल्प

See video here

http://www.uttranews.com