दिल्ली। केंद्रीय एजेंसियों के खिलाफ पश्चिम बंगाल विधानसभा ने एक प्रस्ताव पारित किया। यह प्रस्ताव नियम 169 के तहत लाया गया है। प्रस्ताव पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि मैं पीएम मोदी से सरकार और पार्टी के कामकाज को अलग-अलग रखना सुनिश्चित करने का आग्रह करती हूं। यह देश के लिए अच्छा नहीं होगा।
ममता बनर्जी ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि प्रधानमंत्री मोदी सीबीआई, ईडी का दुरुपयोग कर रहे हैं। भाजपा के कुछ नेता ऐसा अपने हितों के लिए कर रहे हैं।
वहीं विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने कहा कि इस तरह का “सीबीआई और ईडी के खिलाफ संकल्प” विधानसभा के नियमों और विनियमों के खिलाफ है। प्रस्ताव को विभाजन के माध्यम से पारित किया गया, इसके पक्ष में 189 और विरोध में 69 मत पड़े.