बधाई: राज्य स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता(state level painting competition) में अल्मोड़ा की अंजली ने पाया दूसरा स्थान

Anjali of Almora got second place in state level painting competition राज्य स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता(state level painting competition) में आर्य कन्या इंटर कॉलेज अल्मोड़ा की…

state level painting competition

Anjali of Almora got second place in state level painting competition

राज्य स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता(state level painting competition) में आर्य कन्या इंटर कॉलेज अल्मोड़ा की छात्रा अंजली कश्यप, कक्षा 12 द्वारा द्वितीय स्थान प्राप्त किया गया है। अंजली कश्यप का मार्गदर्शन शिक्षिका दीपा आर्या द्वारा किया गया। कार्यक्रम में उत्तराखण्ड राज्य के समस्त जिलों के प्रतिभागियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

अल्मोड़ा, 30 अप्रैल 2022— भारतीय बाल कल्याण परिषद, नई दिल्ली के तत्वाधान में आयोजित राज्य स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता (state level painting competition)में अल्मोड़ा की अंजली ने ​दूसरा स्थान हासिल किया है।

अंजलि आर्य कन्या इंटर कॉलेज में 12वीं की छात्रा है। यह प्रतियोगिता उत्तराखण्ड के राजभवन में आयोजित हुई।


उत्तराखण्ड राज्य बाल कल्याण परिषद प्रत्येक वर्ष चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन करता है। उक्त राज्य स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता(state level painting competition) में आर्य कन्या इंटर कॉलेज अल्मोड़ा की छात्रा अंजली कश्यप, कक्षा 12 द्वारा द्वितीय स्थान प्राप्त किया गया है।

state level painting competition
राज्य स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता (state level painting competition)में अल्मोड़ा की अंजली ने ​दूसरा स्थान हासिल किया है।

अंजली कश्यप का मार्गदर्शन शिक्षिका दीपा आर्या द्वारा किया गया। कार्यक्रम में उत्तराखण्ड राज्य के समस्त जिलों के प्रतिभागियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत एवं राज्यपाल लै0ज0 (अवकाश प्राप्त) गुरमीत सिंह द्वारा विजयी छात्रों को प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

छात्रा की सफलता पर मुख्य शिक्षा अधिकारी सुभाष चन्द्र भटट, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक सत्यनारायण, प्रधानाचार्य पंकज लता शाह, हरीश रौतेला, विनोद कुमार राठौर, धरेन्द्र पाठक, पुष्कर सिंह भैरोड़ा, दिप्ती वर्मा, निलम वर्मा ने छात्रा की सफलता को सराहते हुये शुभकामनायें प्रदान की है।