उन्होंने कहा कि 8सितंबर को समापन सत्र के मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व केन्द्रीय मंत्री,स्थानीय सांसद अजय टम्टा एवं राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा कार्यक्रम में खिलाडियों के उत्साहवर्धन हेतु उपस्थित रहेंगे । कर्नाटक ने कहा कि इस पूरी प्रतियोगिता में 250 से अधिक बालिकाएं सहित लगभग 500 खिलाडी प्रतिभाग कर रहे हैं । पूरे प्रदेश से 50 से अधिक मैच रैफरी,कोच एवं मैनेजर अल्मोडा पहुंच रहे हैं । उन्होने कहा कि जिला प्रशासन एवं जिलाधिकारी द्वारा उक्त कार्यक्रम को बेहतर बनाने के लिये हर सम्भव प्रयास किया जा रहा है । उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता को बेटी बचाओ बेटी पढाओ की थीम पर आयोजित किया जा रहा है।
अल्मोड़ा में राज्य स्तरीय कबड्डी शनिवार से
अल्मोड़ा। जिला कबड्डी एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री बिट्टू कर्नाटक ने बताया कि अल्मोड़ा जनपद में प्रथम बार राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन…