प्राथमिक विद्यालय मटीलाधूरा में हर्षोल्लास के साथ मनाया राज्य स्थापना दिवस, मंडुवे के आटे का केक तैयार कर दिखाई पहाड़ की खाद्य‌ विविधता

State Foundation Day celebrated with enthusiasm in primary school Matiladhura, food diversity of the mountain was shown by preparing a cake of Millet flour. अल्मोड़ा:…

Screenshot 2024 1109 210457

State Foundation Day celebrated with enthusiasm in primary school Matiladhura, food diversity of the mountain was shown by preparing a cake of Millet flour.

अल्मोड़ा: राजकीय प्राथमिक विद्यालय मटीलाधूरा, ताड़ीखेत में आज उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस को बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर विद्यालय के बच्चों ने फूलों से बनी रंगोली सजाई और दीप जलाकर उत्सव का शुभारंभ किया।

शिक्षक भाष्कर जोशी ने बताया कि इस विशेष अवसर को और यादगार बनाने के लिए बच्चों ने स्थानीय खाद्य सामग्री मडुवा से बने केक को काटा, जिससे स्थानीय संस्कृति और परंपरा को सम्मान देने का संदेश दिया गया। इस दौरान बच्चों को उत्तराखंड राज्य निर्माण में योगदान देने वाले आंदोलनकारियों के संघर्षों के बारे में बताया गया और राज्य आंदोलनकारी शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा गया कि राज्य के अमर शहीदों के सपनों का उत्तराखंड बनाने के लिए हम सभी को तन-मन-धन से राज्य के विकास में योगदान देना चाहिए, यही शहीदों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

इस अवसर पर बच्चों ने “मेरे सपनों का उत्तराखंड” नामक दीवार पत्रिका का प्रकाशन भी किया, जिसमें उन्होंने अपने विचार साझा किए। इसके अतिरिक्त, बच्चों द्वारा सुंदर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, जिसमें राज्य के लोक गीत और नृत्य शामिल थे।