देहरादून। उत्तराखंड राज्य निगम कर्मचारी महासंघ ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर बढ़े हुए 4% महंगाई भत्ते का लाभ देने की मांग की है। इस मामले पर मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपते हुए कहा गया कि निगम कर्मचारियों को हर बार राज्य कर्मियों को मिलने वाले लाभ लेने को अलग से मेहनत करनी पड़ती है। अब उन्हें भी सीधे तौर पर लाभ उपलब्ध कराने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
बताया गया कि प्रदेश अध्यक्ष सूर्य प्रकाश राणाकोटी के नेतृत्व में महासंघ प्रतिनिधिमंडल ने सचिवालय में मुख्यमंत्री से मुलाकात की और नववर्ष की शुभकामनाएं देने के साथ ही मांग पत्र भी सौंपा। प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश महामंत्री ललित शर्मा, रवि नंदन कुमार, हरि सिंह, रमेश नेनी, अजय कांत शर्मा, अरविंद प्याल, सुमित सिंपल हर्षमणि मौजूद रहे।