पिथौरागढ़ Pithoragarh में उत्तराखण्ड राज्य स्तरीय एलिट पुरूष बाॅक्सिंग प्रतियोगिता आज से

पिथौरागढ़। खेल निदेशालय, उत्तराखण्ड, देहरादून के सौजन्य, उत्तराखण्ड बाॅक्सिंग एशोसिएशन, जिला ओलम्पिक संघ पिथौरागढ़, कै. हरि सिंह थापा जिला बाॅक्सिंग संघ पिथौरागढ़ Pithoragarh के समन्वय…

पिथौरागढ़। खेल निदेशालय, उत्तराखण्ड, देहरादून के सौजन्य, उत्तराखण्ड बाॅक्सिंग एशोसिएशन, जिला ओलम्पिक संघ पिथौरागढ़, कै. हरि सिंह थापा जिला बाॅक्सिंग संघ पिथौरागढ़ Pithoragarh के समन्वय एवं जिला प्रशासन, पिथौरागढ़ के मार्गदर्शन में जिला खेल कार्यालय, पिथौरागढ़ द्वारा आज से सुरेन्द्र सिंह वल्दिया स्पोर्ट्स स्टेडियम, पिथौरागढ़ में 03 दिवसीय उत्तराखण्ड राज्य स्तरीय एलिट पुरूष बाॅक्सिंग प्रतियोगिता प्रारम्भ होने जा रही है।

यह भी पढ़े….

सरकारी नौकरी Job notification हेतु यहां करें एप्लाई

प्रतियोगिता में उत्तरकाशी, देहरादून, नैनीताल, उधमसिंह नगर, हरिद्वार, पौड़ी, अल्मोड़़ा, चम्पावत, बागेश्वर, पिथौरागढ़ रेड, Pithoragarh ब्ल्यू, एस.टी.सी. काशीपुर, स्माॅल खेलों इण्डिया सेन्टर पिथौरागढ़ समेत कुल 13 जनपद/यूनिटों से कुल 88 मुक्केबाज प्रतिभाग कर रहे है।

एलिट पुरूष बाॅक्सिंग प्रतियोगिता (46-49)kg, (49-52)kg, (52-56)kg, (56-60)kg, (60-64)kg, (64-69)kg, (69-75)kg, (75-81)kg, (81-91)kg, (91+)kg भार वर्गो में आयोजित की जायेगी।

यह भी पढ़े….

pithoragarh- वित्तीय सहयोग हेतु उच्च शिक्षा मंत्री को भेजा ज्ञापन

पिथौरागढ़ (Pithoragarh) आपदा प्रबंधन का दिया प्रशिक्षण

प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले मुक्केबाजों एवं आफिशियल्स के आवास, भोजन एवं यात्रा भत्ता की सुविधाऐं जिला खेल कार्यालय, Pithoragarh द्वारा विभागीय मानकों के अनुसार उपलब्ध करायी जा रही है।

जानकारी के अनुसार प्रतियोगिता में प्रत्येक भार वर्ग में स्वर्ण, रजत एवं कांस्य पदक जीतने वाले मुक्केबाजों को आकर्षक पुरस्कार, मेडल एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा।

यह भी पढ़े….

Uttarakhand cabinet meeting— घास के बोझ से महिलाओं को मिलेगी निजात, कैबिनेट बैठक में 7 फैसलों पर मंजूरी, पढ़ें पूरी खबर

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/