नैनीताल के पंकज और देहरादून के ऋतिक दौड़े सबसे तेज

15 सौ मीटर दौड़ में ऊधमसिंह नगर के राजेंद्र . गोला क्षेपण में तेज सिंह रहे अव्वल अनुसूचित जनजाति ओपन बालक वर्ग की राज्य स्तरीय…

pithoragarh me state athelettics championship ka sampan

15 सौ मीटर दौड़ में ऊधमसिंह नगर के राजेंद्र . गोला क्षेपण में तेज सिंह रहे अव्वल

अनुसूचित जनजाति ओपन बालक वर्ग की राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का समापन

पिथौरागढ़। अनुसूचित जाति ओपन बालक वर्ग की दो दिवसीय राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता पुरस्कार वितरण के साथ संपन्न हो गई। एथलेटिक्स की अलग-अलग स्पर्धाओं में प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए प्रतिभागियों ने अपना दमखम दिखाया। 200 मीटर दौड़ में नैनीताल के पंकज पांगती ने बाजी मारी । वही 3 हजार मीटर में देहरादून के ऋतिक जोशी ने परचम लहराया।

जिला खेल कार्यालय पिथौरागढ़ द्वारा ट्राइबल सब प्लान के अन्तर्गत आयोजित दो दिवसीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता के 200 मीटर इवेंट में नैनीताल जिले के पंकज पांगती पहले, नैनीताल जिले के ही आयुष जंगपांगी दूसरे व चमोली के पंकज रावत तीसरे स्थान पर रहे। 1500 मी दौड़ में उधमसिंह नगर के राजेन्द्र सिंह ने प्रथम, चमोली के पंकज राणा ने द्धितीय व देहरादून के निखिल जोशी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वही 3000 मीटर दौड़ देहरादून के ऋतिक जोशी ने प्रथम, ऊधमसिंह नगर के राजेन्द्र सिंह ने द्धितीय तथा चमोली के सौरभ सिंह ने तृतीय स्थान हासिल किया। इसके अलावा गोला क्षेपण में ऊधमसिंह नगर के तेज सिंह प्रथम, इसी जनपद के लक्ष्मण सिंह द्वितीय और देहरादून के विक्रम पंवार तृतीय रहे।

प्रतियोगिता के समापन व पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि अन्तर्राष्ट्रीय बाॅक्सर कै0 धरम चन्द, अति विशिष्ट अतिथि जिला एथलेटिक्स संघ पिथौरागढ़ के अध्यक्ष प्रो0 जीत सिंह ज्याला और विशिष्ट अतिथि समाजसेवी प्रकाश जोशी थे। अतिथियों ने प्रतियोगिता में प्रथम, द्धितीय , तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कार व प्रमाण पत्र प्रदान किये। साथ ही निर्णायकों, सांस्कृतिक कार्यक्रम, ताइक्वाडो शो प्रस्तुत करने वाले बाल-बालिकाओं को पुरस्कृत किया।
वही प्रतियोगिता के उदघाटन अवसर पर आयुष म्यूजिकल एकेडमी एवं संगीत विद्यालय की बालिकाओं के उत्कृष्ट सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए एक हजार का नकद पुरस्कार दिया गया।

इस अवसर पर हेमन्त महाराज, भाष्कर चन्द्र भट्ट, बहादुर सिंह बोहरा, प्रकाश कोतवाल, प्रकाश जंग थापा, मनोज कुमार जोशी, मनोज रावत, रमेश पंखोली, हरीश कुमार, सुनीता मेहता रावत, पवन सिंह तथा प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका निभाने वाले प्रताप सिंह, दिनेश चन्द पाटनी, महेन्द्र सिंह सिर्खाल, दीपक उप्रेती, फकीर सार्की, सरोज और लीलावती जोशी आदि उपस्थित थे। जिला क्रीड़ा अधिकारी पिथौरागढ़ संजीव कुमार पौरी ने सभी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि ट्राइबल सब प्लान के तहत अनुसूचित जनजाति के बालकों का 10 दिवसीय विशेष प्रशिक्षण शिविर सोमवार से शुरू हो गया है जो 16 जनवरी तक चलेगा। कार्यक्रम का संचालन निर्मल किशोर भट्ट ने किया।