Almora- State agitators will not participate in the government program of State Foundation Day
कहा कि राज्य आंदोलनकारियों को जिला, तहसील स्तर पर कभी -कभी स्थापना दिवस कार्यक्रम में बुलाया तो जाता है , लेकिन केवल भीड़ बढ़ाने के लिए , उन्हें उचित सम्मान नहीं दिया जाता।
अल्मोड़ा -1 नवम्बर 2022- जिला मुख्यालय से 40 किलोमीटर दूर गिरचोला नामक गांव में उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों ने बैठक हुई।
बैठक में निर्णय लिया कि क्षेत्र के राज्य आंदोलनकारी इस बार राज्य स्थापना दिवस पर सरकारी कार्यक्रम में भाग लेने के स्थान पर मनिआगर में स्वयं के स्तर से कार्यक्रम आयोजित करेंगे।
साफ किया कि राज्य स्थापना दिवस के सरकारी कार्यक्रम में उन्हें केवल भीड़ बढ़ाने को बुलाया जाता है।
बैठक में राज्य आंदोलनकारियों ने कहा कि राज्य आंदोलनकारियों के मामले में शासन/ प्रशासन गंभीर नहीं है शासन स्तर से जहां चिन्हीकरण, सम्मान पैंशन में बढ़ोतरी,दी गयी सुविधाओं को ब्यवहारिक बनाए जाने, क्षैतिज आरक्षण की मांग पर कार्यवाही नहीं हो रही है वहीं जिला स्तर से एक वर्ष बाद भी आश्रितों को पैंशन स्वीकृत नहीं की गयी है ।
कहा कि पैंशन का भुगतान बिलंब से किया जा रहा, पैंशन का भुगतान खातों से नहीं हो रहा है। कहा कि राज्य आंदोलनकारियों को जिला, तहसील स्तर पर कभी -कभी स्थापना दिवस कार्यक्रम में बुलाया तो जाता है , लेकिन केवल भीड़ बढ़ाने के लिए , उन्हें उचित सम्मान नहीं दिया जाता।
इसलिए आगामी 9 नवंबर को क्षेत्र के राज्य आंदोलनकारी मनिआगर में राज्य स्थापना दिवस मनायेंगे बैठक में ब्रह्मानन्द डालाकोटी,दौलत सिंह बगड्वाल, गोपाल सिंह बनौला, शिवराज बनौला,पूरन सिंह, शंकर दत्त डालाकोटी, ताराराम, कैलाश राम, नंदन सिंह, सुंदर सिंह, गोविन्द राम, कृष्ण चंद्र आदि शामिल रहे।