शुरू हो गई पंचायत चुनाव तैयारी, हवालबाग में कर्मचारियों को दिया गया प्रथम चरण का प्रशिक्षण

अल्मोड़ा। संसदीय निर्वाचन संपन्न कराने के बाद शासन द्वारा पंचायत निर्वाचन की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा तिथि वार मतदाता…

nirwachan panchayat
nirwachan panchayat

अल्मोड़ा। संसदीय निर्वाचन संपन्न कराने के बाद शासन द्वारा पंचायत निर्वाचन की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा तिथि वार मतदाता सूचियों और पंचायत निर्वाचक नामावलीयों के पुनरीक्षण 2019 हेतु दिशा निर्देश भी जारी कर दिए जा चुके हैं इससे कार्यक्रम के तहत कर्मचारियों की नियुक्ति और प्रथम चरण का प्रशिक्षण विकासखंड हवालबाग के सभागार में संपन्न किया गया। इस प्रशिक्षण में नोडल अधिकारी खंड विकास अधिकारी पंकज कुमार कांडपाल द्वारा कार्यक्षेत्र में अलग-अलग रूप से कार्य करने हेतु निर्देशित किया गया है न्याय पंचायत वार संगणक और पर्यवेक्षकों की तैनाती भी की जा चुकी है इसके लिए कर्मचारियों को नियुक्ति आदेश जारी कर प्रशिक्षण के उपरांत उन्हें निर्वाचक नामावली बनाने हेतु सामग्री भी उपलब्ध कराई जा चुकी है आज प्रशिक्षण में जानकारी देते हुए नोडल अधिकारी खंड विकास अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि जिन नागरिकों द्वारा 1 जनवरी 2019 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर ली की जा चुकी है वयस्क नागरिकों का विवरण अंकित कर निर्वाचक नामावली में मतदाता के रूप में पंजीकृत उनके उपलब्ध फोटो पहचान पत्र की उपलब्धता के आधार पर करते हुए निर्वाचक नामावली को संशोधित कर दिया जाए किसी भी तरह की अमिता निर्वाचक नामावली के बनाने में न की जाए तथा निर्वाचक नामावली ग्राम पंचायत वार तैयार की जाए इसके लिए आयोग के निर्देशानुसार दिनांक 12 मई तक सभी निर्वाचक नामावली तैयार की जानी है तत्पश्चात चुनाव कार्यालय में निर्मित सूचियों का प्रेषण कर अंतिम रूप दिया जाना है प्रशिक्षण में सहायक रजिस्ट्रीकरण निर्वाचन अधिकारी के रूप में सहायक विकास अधिकारी पंचायत अधिकारी ग्राम विकास अधिकारी आनंद बिष्ट, संतोष कुमार, अरविंद पांगती,गोपाल सिंह नेगी पंकज रौतेला, गोपाल राम, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी उमेश चंद जोशी, हरीश बिष्ट, मनोज वर्मा, प्रतिभा कांडपाल, रुचि मेहता, अनीता रावत, हेमंत कुमार, रमेश राज, दिनेश शाह, विनीता वर्मा, आशा सहित तमाम अधिकारी एवं संगणक उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन गोपाल सिंह अधिकारी द्वारा किया गया

इसे भी पढ़े

http://uttranews.com/2019/04/20/fire-on-gola-gate-huts-haldwani-big-news/
http://uttranews.com/2019/04/20/creative-writing-workshop-organized-at-st-agnes-junior-high-school/