धौलादेवी के खेती में चल रही रामलीला में सीताहरण का मार्मिक मंचन

Staging of Sita Abduction in Ramlila going on in Dhauladevi’s Kheti. अल्मोड़ा: धौलादेवी ब्लॉक के खेती में चल रही रामलीला में दर्शकों की काफी भीड़…

Screenshot 2024 1110 123939

Staging of Sita Abduction in Ramlila going on in Dhauladevi’s Kheti.

अल्मोड़ा: धौलादेवी ब्लॉक के खेती में चल रही रामलीला में दर्शकों की काफी भीड़ उमड़ रही है
यहां रामलीला छठे दिवस को सीता हरण का भावुक मंचन किया।


सन्यासी के रूप नें भिक्षाटन के बहाने रावण ने सीता का हरण कर लिया।
यहां ठंड के बावजूद बड़ी संख्या में लोग रामलीला देखने पहुंच‌ रहे हैं।


मुख्य अतिथि के रुप में कर्मचारी नेता पुष्कर सिंह भैसोड़ा उपस्थित‌ रहे। इस दौरान कमेटी के अध्यक्ष भाष्कर पान्डेय,कन्नु उप्रेती, मनोज पाठक,दीपक पाठक,कमल उप्रेती,तारा चन्द्र उप्रेती,दीपक उप्रेती, संजय , अनिल उप्रेती, गिरीश उप्रेती, कौस्तुभानन्द उप्रेती,देवकीनंदन पाठक,जुगल उप्रेती, भुवन पान्डेय के साथ सैकड़ों दर्शक मौजूद थे।