यू-ट्यूबर सौरभ जोशी से रंगदारी मामले का एसएसपी ने किया खुलासा, 2 करोड़ की रंगदारी की मांग करने वाले आरोपी को पुलिस ने 12 घण्टे में किया गिरफ्तार

यूट्यूबर सौरभ जोशी निवासी ओलिविया कालोनी रामपुर रोड हल्द्वानी कोतवाली हल्द्वानी में आकर लिखित तहरीर देते हुए कहा कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने खुद को…

SSP revealed the extortion case from YouTuber Saurabh Joshi, the accused who demanded extortion of 2 crores was arrested by the police within 12 hours

यूट्यूबर सौरभ जोशी निवासी ओलिविया कालोनी रामपुर रोड हल्द्वानी कोतवाली हल्द्वानी में आकर लिखित तहरीर देते हुए कहा कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने खुद को लॉरेन्स विश्नोई गैंग का सदस्य बताकर उन्हें धमकी भरा पत्र भेजकर दो करोड़ रूपये की फिरौती मांगी है, और पैसे न देने पर उनको व इनके परिवार को जान से मारने की धमकी दी गयी है।

जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी और पुलिस टीम द्वारा आरोपी को गिरफ्तार करने हेतु एक कुशल योजना बनाकर मात्र 12 घण्टे के अन्दर ही आज ओलिविया कालोनी के पास गिरफ्तार किया गया । आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण- अरूण कुमार पुत्र पूरन सिहं, निवासी- थानपुर पोस्ट ऑफिस- डावरी थाना फेजगंज तहसील बिसौली जिला बदायूं उत्तर प्रदेश (उम्र 19 वर्ष)।

तफ़्दिश – आरोपी की सुरागरसी-पतारसी के दौरान आरोपी के सम्भावित ठिकानों पर दबिश दी गयी तो पुलिस टीम को यह जानकारी प्राप्त हुई कि आरोपी इससे पूर्व जिला मौहाली के जिरकपुर क्षेत्र में स्थित रेडिसन होटल में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता था। होटल में नौकरी में शिकायत मिलने पर होटल प्रबन्धक द्वारा अभियुक्त को नौकरी से निकाल दिया गया जिस कारण आरोपी ने अधिक पैसा कमाने के लालच में शॉर्टकट ट्रिक अपनाई और यू-ट्यूबर को धमकी देकर पैसे की रंगदारी की गयी ।