आंचल दुग्ध वाहन का समय नियत करने व लगातार बजने वाले लाउड स्पीकर पर उठाए सवाल,एसएसपी को दिया ज्ञापन

अल्मोड़ा:- लोगों को घर के पास दुग्ध पदार्थ उपलब्ध कराने वाले दुग्ध संघ के एटीएम वाहन की समय सारणी व लगातार बजने वाले लाउड स्पीकर…

IMG 20190818 104007

अल्मोड़ा:- लोगों को घर के पास दुग्ध पदार्थ उपलब्ध कराने वाले दुग्ध संघ के एटीएम वाहन की समय सारणी व लगातार बजने वाले लाउड स्पीकर पर लोग सवाल उठाने लगे हैं, लोअर माल रोड निवासी कवि व लेखक मनी नमन ने एसएसपी को ज्ञापन देकर लाउड स्पीकर के शोर से स्कूली बच्चो, नागरिकों व सड़क से गुजरने वाले वाहनों के चालकों को होने वाली परेशानी के प्रति ध्यान आकृष्ट किया है| उन्होंने कहा कि वाहन के लाउड स्पीकर से ध्वनि प्रदूषण हो रहा है, साथ ही स्कूलों के नजदीक स्कूली बच्चों व सड़क पर चलने वाले वाहन चालकों को शोरगुल के बीच दूसरे वाहन की आवाज नहीं सुनाई देती है|उन्होंने प्रकरण को जनहित का बताते हुए जल्द सकारात्मक कदम उठाने की मांग की है|
यहां देखें ज्ञापन की प्रति

IMG 20190818 104007