Almora:: एसएसपी राँय ने किया बाजार में भ्रमण, कानून व्यवस्था व आँपरेशन इवनिंग स्टार्म का लिया जायजा

अल्मोड़ा, 04 मई 2022- डीआईजी कुमॉयू परिक्षेत्र नैनीताल द्वारा चलाई जा रहे इवनिंग स्टॉर्म अभियान के अन्तर्गत बुधवार को नवांगतुक एसएसपी अल्मोड़ा प्रदीप कुमार राय…

अल्मोड़ा, 04 मई 2022- डीआईजी कुमॉयू परिक्षेत्र नैनीताल द्वारा चलाई जा रहे इवनिंग स्टॉर्म अभियान के अन्तर्गत बुधवार को नवांगतुक एसएसपी अल्मोड़ा प्रदीप कुमार राय स्वयं पुलिस बल के साथ नगर अल्मोड़ा के राजपुरा, नियाजगंज, भ्यारखोला, जोशीखोला सहित अन्य स्थानों पर आकस्मिक निरीक्षण कर जायजा लिया गया। इस मौके पर एसएसपी आम जनता के साथ गुड पुलिसिंग की भावना को मजबूत करने का प्रयास करते भी दिखे।

उन्होंने मार्ग में मिलने वाले बच्चों से भी मुलाकात की। एसएसपी ने नगर में सार्वजनिक स्थानों होटल-ढ़ाबों में शराब पीने व पिलाने वालों लगाम लगाने हेतु एसएसपी अल्मोड़ा मय पुलिस बल क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली, चौकी प्रभारी धारानौला सहित पुलिस बल के साथ नगर के विभिन्न स्थानों में भ्रमण किया ।

बताया गया है कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य आम जनमानस में पुलिस के प्रति विश्वास एवं सुरक्षा की भावना पैदा करने तथा गलत कार्यो में लिप्त लोगों में पुलिस एवं कानून का भय पैदा करना था।