सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा के अल्मोड़ा परिसर के प्राध्यापकों ने उठाई यह मांगे

अल्मोड़ा। सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा के अल्मोड़ा परिसर में आज राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उत्तराखंड के सदस्यों की एक बैठक आहूत की गई जिसमें संगठन…

PhD entrance exam

अल्मोड़ा। सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा के अल्मोड़ा परिसर में आज राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उत्तराखंड के सदस्यों की एक बैठक आहूत की गई जिसमें संगठन की गतिविधियों को सक्रियता देने के लिए संयोजक मंडल का गठन किया गया व सर्वसम्मति से मंडल के सदस्यों को इस प्रकार चुना गया। इस दौरान जिला संयोजक (महिला) के पद पर विजेता सत्याल, जिला सहसंयोजक (महिला) आरती परिहार, जिला संयोजक- डॉ नरेश पंत, जिला सहसंयोजक गोकुल देउपा, जिला सहसंयोजक- डॉ राजेन्द्र जोशी, परिसर संयोजक डॉ रवि कुमार को चयनित किया गया।

बैठक में संगठन ने अनेक बिंदुओं पर प्रस्ताव पारित किया जिसमें परिसर एवं महाविद्यालय में कार्यरत सविदा शिक्षकों/ अतिथि व्याख्याताओं को दिनांक 1 जनवरी 2023 से 30 जून 2023 तक सेवा विस्तार दिया जाने जिसमें शीतावकाश की अवधि भी सेवा में सम्मिलित की जाने, परिसर एवं महाविद्यालय में कार्यरत सविदा शिक्षकों/ अतिथि व्याख्याताओं का वेतन कुरुक्षेत्र (हरियाणा) की तर्ज पर 57 हजार सात सौ रुपये प्रतिमाह किया जाने, विश्वविद्यालय में राजकीय केंद्रीय सेवा के पदों कुलसचिव, उप कुलसचिव, सहायक कुलसचिव, वित्त अधिकारी एवं सहायक लेखा अधिकारी के पदों को यथाशीघ्र स्थानांतरण / प्रतिनियुक्ति / नियुक्ति द्वारा भरा जाने तथा परिसर में कार्यरत सभी प्राध्यापकों को जिनकी प्रोत्रति लबित है उनकी प्रोत्रति की कार्यवाही विधिवत प्रारंभ किए जाने की मांग उठाई।

बैठक की अध्यक्षता प्रोफ़ेसर एच०सी० जोशी द्वारा की गई व प्रोफेसर कांडपाल द्वारा संगठन की संरचना पर विचार रखे गए व सदस्यता पर ध्यान देने का सुझाव दिया। वहीं विगत दिनों में सविदा शिक्षकों के नियुक्ति के प्रकरण पर कथित रूप से 75 लाख की वसूली की निष्पक्ष जांच किए जाने की मांग भी उठाई और इस कथित घटना की सार्वजनिक तौर पर भर्त्सना की गई है।