अल्मोड़ा। सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा (SSJU Almora) के तीन परिसरों और सम्बद्ध चार जिलों के सभी डिग्री कॉलेजों में शैक्षिक सत्र: 2020-21 के लिए स्नातक और स्नातकोत्तर, प्रथम सेमेस्टर में जिन विद्यार्थियों ने प्रवेश लिया है उनके लिए जल्द ही आनलाइन परीक्षा फार्म सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा द्वारा उपलब्ध कराए जाएंगे। जिसकी सूचना शीघ्र ही विश्वविद्यालय के पोर्टल आदि के माध्यम से प्रसारित की जाएगी।
शिक्षा विभाग (Education Department Uttarakhand) ने वापिस लिया अपना यह अहम फैसला
सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा (SSJU Almora) के परीक्षा नियंत्रक प्रोफेसर सुशील कुमार जोशी द्वारा जारी सूचना के अनुसार स्नातक और स्नातकोत्तर, प्रथम सेमेस्टर में जिन विद्यार्थियों ने प्रवेश लिया है, उनके परीक्षा आवेदन पत्र तथा नामांकन आवेदनपत्र भरने की सुविधा सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के पोर्टल www.ssju.ac.in द्वारा शीघ्र ही प्रदान की जाएगी। स्नातक एवं स्नातकोत्तर प्रथम वर्ष में प्रवेश ले चुके विद्यार्थियों को कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल के पोर्टल में परीक्षा हेतु आवेदन नहीं करना है।
Almora news- दो प्रतिष्ठानों पर पर लगा जुर्माना, अधोमानक खाद्य पदार्थ बेचने का था आरोप
साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय (SSJU Almora) अल्मोड़ा के स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश कर चुके विद्यार्थियों को सूचित किया जाता है कि केवल कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल से स्नातक उत्तीर्ण पूर्व छात्रों को वर्तमान सत्र हेतु माइग्रेशन प्रमाणपत्र जमा करने की बाध्यता में शिथिलता प्रदान की जाएगी।