एसएसजे के योग विभागाध्यक्ष डा. नवीन भट्ट को पितृशोक

पितृशोक

SSJ Yoga Headquarters Dr. Naveen Bhatt fathers death पितृशोक

अल्मोड़ा,20 अगस्त 2020- एसएसजे विवि के अल्मोड़ा परिसर के योग विभागाध्यक्ष डा. नवीन भट्ट के पिता टीका राम भट्ट का निधन हो गया है. वह 74 साल के थे अपने आवास खटीमा में उन्होंने अंतिम सास ली.(पितृशोक)

पितृशोक

स्वर्गीय भट्ट पूर्व सैनिक थे और कुछ समय पूर्व हार्ट समस्या का उपचार किया था. उनके चार पुत्र हैं. सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली . स्थानीय घाट में उनका अंतिम संस्कार किया गया. अल्मोड़ा परिसर के कुलपति प्रो.एऩएस भंडारी सहित विवि के समस्त शिक्षकों, शिक्षणेत्तर कर्मचारियो,छात्रों और विभिन्न संगठनो के अलावा पत्रकारों और सामाजिक क्षेत्रों से जुड़े लोगों ने गहरा शोक जताते हुए दिवंगत आत्मा की शांति की कामना की है.