सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय,अल्मोड़ा के नवनियुक्त कुलपति प्रो0 सतपाल सिंह बिष्ट ने आज पत्रकार वार्ता में अपनी प्राथमिकताएं बताई।उन्होंने रोजगार परक विषय शुरू करने सहित विवि के सभी छात्रों के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को लेकर विशेष फोकस करने की बात कही।
प्रो0 सतपाल सिंह बिष्ट ने कहा कि मेडिकल कॉलेज अल्मोड़ा के प्राचार्य डाॅ0 सी0 पी0 भैसोड़ा के साथ उन्होंने चर्चा की है और दोनों संस्थानों कई विषयों मिलकर कार्य करने पर सहमत हुए है,जिसके लिए शीघ्र ही एमओयू पर हस्ताक्षर किए जाएंगे।
प्रो0 सतपाल सिंह बिष्ट ने कहा कि अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज के सहयोग से एसएसजे परिसर अल्मोड़ा के विद्यार्थियों के मानसिक एवं शारीरिक स्वास्थ्य का परीक्षण करवाया जाएंगा। इसके बाद सभी महाविद्यालयों के सभी विद्यार्थियों के मानसिक एवं शारीरिक स्वास्थ्य का परीक्षण होगा। उन्होंने कहा कि सबसे पहले विद्यार्थियों के स्वास्थ्य पर ध्यान दिया जाएगा,इसके बाद शिक्षा और फिर संस्कार पर फोकस होगा। उन्होंने परिसरों और महाविद्यालयों में लैबोरेट्री की सुविधा उपलब्ध कराने, शोध आदि गतिविधियों के संचालन पर भी विस्तार से वार्ता की।
प्रो0 सतपाल बिष्ट ने कहा कि दोनों संस्थानों के मिलकर काम करने से विवि के विद्यार्थियों को मेडिकल के क्षेत्र में भविष्य बनाने में भी मदद मिलेगी। कहा कि दोनों ही संस्थानों के समन्वय से पीएच0डी0 के विद्यार्थियों को लैब सुविधा मिलेगी।
इस अवसर पर मेडिकल काॅलेज के प्राचार्य डाॅ0 सी0 पी0 भैसोड़ा ने पत्रकार वार्ता में कहा कि त्रत्रविद्यार्थियों में मेंटल हैल्थ और फिजिकल हैल्थ को लेकर संवेदनशील होने की जरूरत है। कहा कि कई बार देखा गया है कि विद्यार्थी तनाव में रहते है। कहा कि विद्यार्थियों को स्वस्थ रखना बड़ी जिम्मेदारी है, क्योंकि वह देश का भविष्य है। कहा कि मेडिकल काॅलेज और सोबन सिंह विश्वविद्यालय एक साथ मिलकर काम करने के लिए कार्ययोजना बना रहे है। इस दौरान विश्वविद्यालय के कुलसचिव डाॅ0 भाष्कर चौधरी, वैयक्तिक सचिव विपिन चंद्र जोशी,गोविंद मेर,गोविंद अधिकारी आदि मौजूद रहे।