SSJ University- Growing, clean campus – Green campus campaign
अल्मोड़ा, 22 नवंबर 2020- सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय (SSJ University)में क्लीन कैंपस- ग्रीन कैंपस अभियान जोर पकड़ने लगा है।
कुलपति प्रो. एन एस भंडारी की अगुवाई में SSJ University के विभिन्न विभागों,सचिवालय परिसर ,छात्रावास परिसरों में स्वच्छता का यह अभियान गति पकड़ रहा है।
हल्द्वानी(Haldwani)- अग्नि पीड़ितों के लिए सेंटा क्लाँज बना यह रोटी बैंक
(SSJ University) शिक्षकों, छात्रों व शिक्षणेत्तर कर्मियों के अलावा अब आम आदमी भी इस अभियान का हिस्सा बनता जा रहा है। रविवार को एनएसएस के स्वंयसेवक सेवियों के साथ ही गरगुंठ भनार के ग्रामीणों द्वारा भी न्यू गर्ल्स छात्रावास व शिवमंदिर परिसर में सफाई कर प्लास्टिक व कचरे का उन्मूलन किया।
अभियान के दौरान कुलपति प्रो. एनएस भंडारी ने कहा कि स्वच्छता का हमारे जीवन व परिवेश से गहरा नाता है। उन्होंने कहा कि स्वच्छ परिवेश से सकारात्मकता उत्पन्न होती है।जो निश्चित रूप से जीवन में सफलता प्राप्त होती है।
कुलपति प्रो भंडारी ने बेहतर शिक्षा ,बेहतर चिंतन की पहली सीढ़ी स्वच्छता को बताते हुए स्वच्छ वातावरण व परिवेश से ही बेहतर गुणोत्तर शिक्षा प्राप्त होती है।इसलिए स्वच्छ परिसर होना अति आवश्यक है ताकि,छात्रों,शिक्षकों,कर्मचारियों व समाज में सकारात्मकता उत्पन्न हो सकें।(SSJ University)
अभियान के संयोजक डॉ. नवीन भट्ट ने कहा कि इस अभियान के माध्यम से समाज व छात्रों में इस सकारात्मक आंदोलन को प्रारम्भ किया जा रहा है जो निश्चित रूप से भविष्य में शिक्षा जगत व समाज के लिए लाभदायक सिद्ध होगा।प्रत्येक व्यक्ति को स्वच्छ कार्यक्रमों के माध्यम से श्रमदान करना चाहिए।
उन्होंने ऐसे सकारात्मक आंदोलनों के हिस्सा बनने का आह्वान समाज से किया।कुलसचिव डॉ विपिन जोशी ने कहा कि क्लीन कैंपस-ग्रीन कैंपस अभियान निश्चित रूप से समाज व छात्रों हेतु लाभान्वित सिद्ध होगी।
स्वच्छ्ता अभियान में कुलपति प्रो. एनएस भंडारी, कुलसचिव डॉ विपिन जोशी,क्लीन कैंपस-ग्रीन कैंपस अभियान के संयोजक डॉ नवीन भट्ट,डॉ तेजपाल सिंह,डॉ देवकी सिरौला,विनीत कांडपाल,विजय जोशी,प्रकाश धामी,नन्दन सिंह,ललित सिंह,ऋतु राज,सत्या प्रेमी,उर्मिला,कविता खनी, सोनू सिंह,माया आर्या, भैबव गायत्री,भावना कांडपाल,भावना पांडेय,विनिता, तारा सिंह,हिमांशु वर्ती आदि उपस्थित थे।