SSJ University Almora- स्नातक (BA, B.Sc., B.Com.) प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा तिथियों में हुआ संशोधन

अल्मोड़ा। सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय, अल्मोडा की शैक्षिक सत्र 2021-22 स्नातक (BA, B.Sc., B.Com.) प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाओं की तिथियां में संशोधन किया गया है।…

PhD entrance exam

अल्मोड़ा। सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय, अल्मोडा की शैक्षिक सत्र 2021-22 स्नातक (BA, B.Sc., B.Com.) प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाओं की तिथियां में संशोधन किया गया है। विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर परीक्षा नियंत्रक की ओर से जारी सूचना के अनुसार संशोधित समय सारिणी जारी कर दी गई है।

संशोधन नवीनतम परीक्षा समय सारिणी विश्वविद्यालय की वेबसाइट- https://ssju.ac.in/news/k2WuQWWKZQXRowUSyyQT पर देखी जा सकती है। बताते चलें कि परीक्षा तिथियों में संशोधन का असर अल्मोड़ा परिसर सहित, अल्मोड़ा पिथौरागढ़, बागेश्वर और चंपावत जिलों के समस्त राजकीय महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्रों पर पड़ेगा।