अल्मोड़ा। सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोडा के छात्रों के लिए काम की खबर है। विश्वविद्यालय ने शैक्षिक सत्र 2022-23 स्नातक प्रथम सेमेस्टर (NEP) की परीक्षा के लिए समय सारणी घोषित कर दी है। परीक्षाएं 27 फरवरी 2023 से आयोजित होगी।
बताते चलें कि अल्मोडा पिथौरागढ़ बागेश्वर और चंपावत ज़िलों में स्थित विश्वविद्यालय के परिसरों और राजकीय महाविद्यालयों के छात्र परीक्षा में शामिल होंगे। समय सारणी विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट https://ssju.ac.in/news/d2108ec6-2f07-43ba-b48f-79d92f52a931 पर देखी जा सकती है।