एसएसजे विश्वविद्यालय अल्मोड़ा ने सेमेस्टर परीक्षाओं के लिए मांगें आवेदन

अल्मोड़ा। सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा ने शैक्षिक सत्र 2022-23, समस्त संकायों के अंतर्गत संचालित स्नातक पाठ्यक्रमों के द्वितीय सेमेस्टर (NEP के तहत संचालित BA,…

PhD entrance exam

अल्मोड़ा। सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा ने शैक्षिक सत्र 2022-23, समस्त संकायों के अंतर्गत संचालित स्नातक पाठ्यक्रमों के द्वितीय सेमेस्टर (NEP के तहत संचालित BA, B.Sc. B.Com. पाठ्यक्रमों के अतिरिक्त) चतुर्थ सेमेस्टर तथा षष्ठ सेमेस्टर तथा स्नातकोत्तर पाठयक्रमों के द्वितीय सेमेस्टर तथा चतुर्थ सेमेस्टर की सेमेस्टर परीक्षाओं के लिए आनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। इसके साथ ही उपरोक्त सेमेस्टरों में Back / COP / Ex-Student की परीक्षाओं का आवेदन भी किया जा सकता है।

विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध सूचना के अनुसार सभी विद्यार्थी विश्वविद्यालय की वेबसाईट www.ssju.ac.in में उपलब्ध आनलाइन परीक्षा फार्म के माध्यम से दिनांक 22 जुलाई 2023 तक अपना आवेदन कर सकते है। बताते चलें कि इस आनलाइन परीक्षा आवेदन के माध्यम से विश्वविद्यालय के अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, बागेश्वर परिसरों सहित अन्य संबद्ध महाविद्यालयों, संस्थानों में अध्ययनरत विद्यार्थी आवेदन कर सकेंगे।