अल्मोड़ा। सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा में अध्ययनरत छात्रों के लिए बड़ी खबर है। विश्वविद्यालय ने अल्मोड़ा परिसर तथा अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, बागेश्वर और चंपावत जिलों के संबद्ध महाविद्यालयों में अध्ययनरत छात्रों की द्वितीय सेमेस्टर परीक्षाओं के परिणाम जारी कर दिए है।
विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध सूचना के अनुसार शैक्षिक सत्र 2020-21 के स्नातक (BA, B.Sc. BCA, BBA, B.Com, BFA) द्वितीय सेमेस्टर तथा स्नातकोत्तर (MA, M.Sc., MFA) द्वितीय सेमेस्टर पाठ्यक्रमों का परिणाम विश्वविद्यालय ने आनलाईन जारी किया है।
विद्यार्थी विश्वविद्यालय की वेबसाईट पर उपलब्ध लिंक- https://ssju.ac.in/student/results पर नामांकन संख्या और जन्मतिथि प्रविष्ठ कर अपना परीक्षा परिणाम देख सकते है।