SSJ University Almora- विश्वविद्यालय ने जारी किया सेमेस्टर परीक्षाओं का टाइमटेबल

अल्मोड़ा। सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा ने विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित की जा रही सेमेस्टर परीक्षा से संबंधित आवश्यक जानकारी साझा की है। बताते…

PhD entrance exam

अल्मोड़ा। सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा ने विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित की जा रही सेमेस्टर परीक्षा से संबंधित आवश्यक जानकारी साझा की है। बताते चलें कि वर्तमान में विश्वविद्यालय द्वारा अल्मोड़ा परिसर के साथ ही, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, बागेश्वर और चंपावत जिलों के संबद्ध महाविद्यालयों में परीक्षाएं आयोजित की जा रही हैं।

विश्वविद्यालय की वेबसाइट- www.ssju.ac.in पर विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक की ओर से जारी सूचना के अनुसार बीए तृतीय सेमेस्टर, बीएससी तृतीय सेमेस्टर, बीकॉम तृतीय सेमेस्टर, एमएससी कंप्यूटर साइंस आदि की समय सारणी जारी हो गई है। साथ ही बीए प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाओं में संशोधन भी किया गया है।

वही विश्वविद्यालय ने बीएड प्रथम सेमेस्टर, एलएलबी प्रथम सेमेस्टर, एलएलबी प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाओं के लिए छात्रों से आनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं जिसकी अंतिम तिथि 30 अप्रैल 2022 है।