LLB और LLM पाठ्यक्रमों में आवेदन का आज है अंतिम मौका, 24 सितम्बर को आयोजित होगी प्रवेश परीक्षाएं

अल्मोड़ा। वकालत के क्षेत्र में भविष्य देख रहे हैं और LLB अथवा LLM पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आप के…

PhD entrance exam

अल्मोड़ा। वकालत के क्षेत्र में भविष्य देख रहे हैं और LLB अथवा LLM पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आप के लिए अच्छी खबर है। दरअसल सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोडा ने आधिकारिक वेबसाइट पर सूचना उपलब्ध कराई है कि छात्रहित में दिनांक 16-09-2023 तथा 17-09-2023 को LL.B. तथा LL.M. प्रवेश परीक्षा का रजिस्ट्रेशन पोर्टल पुनः खोला जा रहा है। अतः इच्छुक अभ्यर्थी यथाशीघ्र आनलाइन माध्यम से अपने आवेदन कर सकते है। इसके साथ ही प्रवेश परीक्षाओं की तिथि भी जारी कर दी गई है।

बताया गया है कि LL.B. प्रवेश परीक्षा 2023 तथा LL. M. प्रवेश परीक्षा 2023 का आयोजन रविवार दिनांक 24-09-2023 को सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय परिसर अल्मोडा में किया जाएगा। इन परीक्षाओं में प्रतिभाग के लिये प्रवेश पत्र दिनांक- 19-09-2023 से विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाईट www.ssju.ac.in से डाउनलोड किये जा सकते है।