अल्मोड़ा। सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोडा ने स्नातक प्रथम सेमेस्टर और तृतीय सेमेस्टर की बैंक परीक्षा के लिए भी आनलाइन आवेदन आमंत्रित कर दिए हैं। जानकारी के अनुसार छात्र 10 फरवरी तक बैक परीक्षा के लिए आनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
इसके साथ ही विश्वविद्यालय ने स्नातक/स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के अन्य सेमेस्टर के परीक्षा आवेदन की तिथि को 7 फरवरी तक बढ़ा दिया है। इससे अल्मोडा, पिथौरागढ़, बागेश्वर और चंपावत ज़िलों के महाविद्यालयों में अध्ययनरत छात्रों को लाभ मिलेगा।
अधिक जानकारी और आवेदन करने के लिए विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट www.ssju.ac.in देखी जा सकती हैं।