एसएसजे विश्वविद्यालय (SSJ University Almora) एवं विज्ञान भारती द्वारा होगा राष्ट्रीय विज्ञान संवाद का आयोजन

SSJ University Almora is hosting vigyan samvad अल्मोड़ा। योग विज्ञान विभाग, सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा (SSJ University Almora) एवं विज्ञान भारती के संयुक्त तत्वावधान…

ssj University almora

SSJ University Almora is hosting vigyan samvad

अल्मोड़ा। योग विज्ञान विभाग, सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा (SSJ University Almora) एवं विज्ञान भारती के संयुक्त तत्वावधान में एक राष्ट्रीय व्याख्यानमाला विज्ञान संवाद का आयोजन 8 दिसम्बर को आनलाईन माध्यम से किया जा रहा है। इस राष्ट्रीय व्याख्यानमाला के उद्घाटन पर बतौर मुख्य अतिथि उच्च शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत व मुख्य वक्ता विज्ञान भारती के राष्ट्रीय सचिव जयंत सहस्त्रबुद्धे सहित अनेक विश्वविद्यालयों के कुलपति आदि उपस्थित होंगे।

जिला अस्पताल(district hospital) में लगी नई सेनेटाइजर मशीन – प्रशासन का आभार जताया

व्याख्यानमाला के कार्यक्रम सचिव व योग विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ नवीन भट्ट ने बताया कि हमारे वेद, पुराण , उपनिषदों व संहिताओं आदि के महत्व को समाज, राष्ट्र व शिक्षा जगत के सम्मुख लाने के उद्देश्य से यह व्याख्यान माला आयोजित की जा रही है जिससे हमारे शास्त्रों, महापुरुषों , भारतीय वैज्ञानिकों व उनके बारे में हमें जानकारी प्राप्त हो सके।

कार्यक्रम के आयोजक सचिव डॉ नवीन भट्ट ने बताया कि यह व्याख्यानमाला विश्वविद्यालय (SSJ University Almora) के कुलपति प्रो एन एस भंडारी के संरक्षण में आयोजित हो रही है।

व्याख्यानमाला के उदघाटन अवसर पर उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो सुनील जोशी, श्री देव सुमन विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो पी पी ध्यानी, उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो देवी प्रसाद त्रिपाठी, उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो ओ पी एस नेगी, देव संस्कृति विश्वविद्यालय के कुलपति शरद पारधी, विज्ञान समिति उत्तराखंड के अध्यक्ष प्रो के डी पुरोहित, उत्तराखंड राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद के महानिदेशक डॉ राजेन्द्र डोभाल, गोविंद बल्लभ पंत हिमालयी पर्यावरण संस्थान के निदेशक प्रो. आर एस रावल , विज्ञान समिति उत्तराखंड के सचिव डॉ हेमवती पांडेय सहित अनेक लोगों द्वारा इस व्याख्यानमाला में प्रतिभाग किया जाएगा।

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/