SSJ University Almora- विश्वविद्यालय ने जारी की सेमेस्टर परीक्षा और सुधार परीक्षा की समय सारिणी

अल्मोड़ा। सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा के अल्मोड़ा परिसर और अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, बागेश्वर और चंपावत जिले के संबद्ध राजकीय महाविद्यालयों और प्राइवेट संस्थानों में अध्ययनरत…

PhD entrance exam

अल्मोड़ा। सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा के अल्मोड़ा परिसर और अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, बागेश्वर और चंपावत जिले के संबद्ध राजकीय महाविद्यालयों और प्राइवेट संस्थानों में अध्ययनरत छात्रों के लिए बड़ी खबर है। विश्वविद्यालय ने शैक्षिक सत्र 2021-22 स्नातक प्रथम सेमेस्टर एवं शैक्षिक सत्र 2020-21 स्नातक प्रथम वर्ष (वार्षिक पद्धति) की सुधार परीक्षा की समय सारिणी जारी कर दी है।

विश्वविद्यालय की वेबसाईट पर उपलब्ध परीक्षा नियंत्रक की ओर से जारी सूचना के अनुसार आगामी 4 अप्रैल 2022 से परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा। विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर स्नातक प्रथम सेमेस्टर के BA, B.Sc. तथा B.Com पाठ्यक्रमों तथा स्नातक प्रथम वर्ष (वार्षिक पद्धति) की सुधार परीक्षा की समय सारणी भी उपलब्ध कराई गई है।

सूचना में विद्यार्थियों से समय रहते आनलाईन परीक्षा आवेदन पत्र भरने को भी कहा गया है। परीक्षाओ की समय सारणी देखने हेतु विश्वविद्यालय की वेबसाइट- https://ssju.ac.in/news/Fi3gotjyCG7ZxQDEhV0X देखी जा सकती है