अल्मोड़ा। सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा द्वारा आयोजित बीएड प्रवेश परीक्षा 2022 के सफल अभ्यर्थियों की अद्यतन सीट आवंटन सूचियां विश्वविद्यालय की वेबसाइट में जारी कर दी गयी है। इन सूचियों में स्थान पाए हुए सभी अभ्यर्थी दिनांक: 8, 9 तथा 10 दिसंबर,2022 को अल्मोड़ा पिथौरागढ़ बागेश्वर और चंपावत स्थित आवंटित परिसर/महाविद्यालय में प्रवेश ले सकते हैं।
विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक की ओर से जारी सूचना के अनुसार चयनित अभ्यर्थी आवश्यक शैक्षिक योग्यता प्रमाणपत्र, आधार कार्ड, टीसी, सीसी, चिकित्सा प्रमाण पत्र, एंटी रैगिंग पत्र, प्रवेश शुल्क, नवीनतम फोटो, 2 टिकट लगे लिफाफे आदि के साथ प्रवेश हेतु उपस्थित हो सकते हैं। आवंटित सूचियां https://www.ssju.ac.in/news-events पर देखी जा सकती है।