एसएसजे छात्रसंघ चुनाव की तैयारियां शुरू: एनएसयूआई की ओर से अध्यक्ष पद के लिए सुनील ग्वाल ने दावेदारी पेश की: वर्तमान छात्रसंघ सचिव व पूर्व महासचिव समेत 50 छात्र—छात्राओं ने एनएसयूआई ज्वाइन की

अल्मोड़ा। आगामी छात्रसंघ चुनाव को लेकर भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन एनएसयूआई की ओर से रविवार को यहां नगर के एक होटल में बैठक आहूत की…

nsui 1

अल्मोड़ा। आगामी छात्रसंघ चुनाव को लेकर भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन एनएसयूआई की ओर से रविवार को यहां नगर के एक होटल में बैठक आहूत की गई। संगठन की ओर से अध्यक्ष पद के प्रत्याशी के तौर पर सुनील ग्वाल ने अपने समर्थकों के साथ दावेदारी पेश की। इस दौरान सोबन सिंह जीना परिसर के वर्तमान महासचिव अक्षय कुमार, पूर्व महासचिव आशीष पंत ने अपने 50 समर्थकों के साथ भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन की सदस्यता ली

https://uttranews.com/2019/07/28/relationship-between-wire-and-wire-kalyugi-mama-made-a-six-year-old-niece/


आगामी कुछ माह बाद प्रदेशभर में छात्रसंघ चुनाव होने है। ऐसे में विभिन्न छात्र संगठनों ने चुनाव को लेकर तैयारियां शुरू कर दी है। भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के सदस्यों ने छात्रसंघ चुनाव के मंथन को लेकर आहूत बैठक में कई बिंदुओं पर चर्चा की। संगठन से अध्यक्ष पद के प्रत्याशी सुनील ग्वाल को विजयी बनाने व संगठन की मजबूती को लेकर पदाधिकारियों ने सदस्यों को एकजुटता के साथ कार्य करने को कहा। इस मौके पर सभा का संचालन करते हुए छात्र नेता राहुल खोलिया, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष सुनील कठायत, भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के जिलाध्यक्ष पवन मेहरा,जिला उपाध्यक्ष संदीप तड़ागी, पूर्व जिलाध्यक्ष प्रदीप बिष्ट, यूथ कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष निर्मल रावत, अल्मोड़ा विधानसभा अध्यक्ष धीरेंद्र गैलाकोटी, पूर्व महासचिव ललित सतवाल, पूर्व जिला उपाध्यक्ष मोहन देवली,जिला महासचिव लोकेश तिवारी, परिसर सचिव राहुल गोस्वामी, पूर्व कोषाध्यक्ष संजीव कर्मयाल, संजू कठायत आदि ने विचार रखे। इसके अलावा प्रियंका डसीला, नितिन रावत,अमित बिष्ट, योगेश जोशी, हिमांशु अस्वाल, गणेश गोस्वामी ने भी भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन की सदस्यता ली।