SSJ Student Union Elections: Very low voting increased the tension of the candidates
अल्मोड़ा: सोबन सिंह विश्व विद्यालय के अल्मोड़ा परिसर के लिए छात्रसंघ चुनावों में विद्यार्थी मतदाताओं का उत्साह बहुत अधिक नहीं रहा।
54 फीसदी से कुछ अधिक वोटर्स ने वोट डाला इसके चलते अब प्रत्याशियों की टेंशन बढ़ गई है।
बहरहाल अब काउंटिंग शुरू हो गई है। लेकिन न्यूट्रल वोटर्स से वोट पाने की उम्मीद करने वाले प्रत्याशियों को कम वोटिंग से जरूर निराशा हुई है।
कॉलेज सूत्रों के अनुसार 3590 वोटर्स ने अपना वोट डालना था लेकिन 1967 वोटर्स ही वोट डालने आये। 12 बजे तक का प्रतिशत तो केवल 24 था। आखिरी दो घंटो में कुछ उछाल आया और वोट प्रतिशत 50 के पार हो गया है। इधर मतगणना शुरू होते हुए प्रत्याशियों के समर्थक उम्मीद से परिसर के आसपास एकत्र होने लगे हैं। और काउंटिंग अभिकर्ताओं से संपर्क कर जानकारी जुटाने की कोशिश में लगे हैं।