शिक्षक सम्मान समारोह में शिक्षकों को किया सम्मानित

शिक्षक सम्मान समारोह में शिक्षकों को किया सम्मानित अल्मोड़ा- एसएसजे परिसर में योग विभाग की ओर से आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह में शिक्षकों को सम्मानित…

IMG 20180904 WA0202

शिक्षक सम्मान समारोह में शिक्षकों को किया सम्मानित

IMG 20180904 WA0213
अल्मोड़ा- एसएसजे परिसर में योग विभाग की ओर से आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह में शिक्षकों को सम्मानित किया गया| इस मौके पर योग विभाग के छात्र छात्राओं ने अनेक रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी| कार्यक्रम का उदघाटन मां सरस्वती व भारत माता के चित्र पर दीप जलाकर किया गया| इस मौके पर प्रो. देव सिंह पोखरिया ने कहा कि शिक्षकों की राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण क्षमता है|प्रोय एएस हामिद व प्रो. अराधना शुक्ला ने जीवन में गुरू के महत्व पर प्रकाश डाला और इस आयोजन की सराहना की| योग विभाग के अध्यक्ष डा. नवीन भट्ट ने कहा कि एक शिक्षक के भीतर से तरंगें छात्र छात्राओं के जीवन की दिशा बदलने में सक्षम है| इस मौके पर छात्र छात्राओं ने शिक्षकों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया|

IMG 20180904 WA0202
कार्यक्रम में प्रो. डीएस पोखरिया, प्रो. पीएस बिष्ट, डा. डीएस बिष्ट, प्रो.एएस हामिद, प्रो. दया पंत, प्रो निर्मला पंत, प्रो. बीसी तिवारी, नंदन , डा. प्रेम प्रकाश पांडे आदि कई शिक्षक मौजूद थे|

IMG 20180904 WA0204