Ssj medical College Almora
अल्मोड़ा,18 जुलाई 2022- सोबन सिंह जीना राजकीय आयुर्विज्ञान एवं शोध संस्थान अल्मोड़ा इस बार डॉक्टरों के बीच मारपीट के चलते चर्चाओं में है।
मेडिकल कॉलेज के अधीन बेस अस्पताल के इमरजेंसी में शुक्रवार देर शाम डाक्टरों के बीच विवाद हुआ और जमकर लात घूसे चले।
जिससे काफी देर वहां अफरा तफरी का माहौल रहा। इससे इलाज कराने आए समेत भर्ती मरीजों को परेशानी झेलनी पड़ी।
मेडिकल कॉलेज में आर्थो विभाग में कार्यरत जूनियर रेसिडेंट डॉ. रोहित मेहरा ने आरोप लगाया है कि वह कि ऑनकॉल पर शुक्रवार देर शाम इमरजेंसी में आए तीन वर्षीय मरीज के हाथ में प्लास्टर लगा रहे, लेकिन इसी बीच प्लास्टर कक्ष में एक अन्य डाक्टर आए। जिसके बाद मरीज को देखने के चलते आपस में विवाद शुरू हो गया। देखते ही देखते विवाद हाथापाई में बदल गया।
डॉ. रोहित ने बताया कि इस दौरान अस्पताल में ही तैनात करीब आठ डाक्टरों ने उनके पर हमला बोल दिया। जिससे वो बुरी तरह घायल हो गए। वहीं इस दौरान डाक्टरों की आपसी मारपीट में वहां अफरा तफरी मच गई। जिससे अस्पताल पहुंचे मरीजों को भी परेशानी झेलनी पड़ी। जूनियर रेसिडेंट ने बताया कि मामले की जानकारी उच्चाधिकारियों को दे दी है। एक शिकायती पत्र भी पुलिस को दिया है।