एसएसजे के छात्र संघ की मुहिम,दीक्षांत समारोह को अल्मोड़ा में कराने व क्रिकेटर एकता बिष्ट को मानद उपाधि दिए जाने की मांग पर कुलपति ने भरी हामी

एसएसजे के छात्र संघ की मुहिम,दीक्षांत समारोह को अल्मोड़ा में कराने व क्रिकेटर एकता बिष्ट को मानद उपाधि दिए जाने की मांग पर कुलपति ने भरी हामी

IMG 20200101 WA0016
IMG 20200101 WA0015

अल्मोड़ा:- एसएसजे परिसर अल्मोड़ा की छात्रसंघ ने कुविवि का दीक्षांत समारोह अल्मोड़ा में कराए जाने और इसमें अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर एकता बिष्ट को मानद उपाधि दिए जाने की मांग को लेकर साल के पहले दिन कुलपति प्रो.केएस राणा से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन दिया|

IMG 20200101 172907


छात्रसंघ अध्यक्ष दीपक उप्रेती के नेतृत्व में हुई इस मुलाकात के दौरान अध्यक्ष दीपक उप्रेती ने कहा कि इस वर्ष विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह होना है| क्योंकि जल्द ही एसएसजे परिसर कुविवि से अलग हो रहा है ऐसी स्थिति में एक यादगार के तहत इस दीक्षांत समारोह को एसएसजे परिसर अल्मोड़ा में आयोजित किया जाना उचित होगा|

IMG 20200101 WA0016

उन्होंने दीक्षांत समारोह में युवा अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर एकता को मानद उपाधि से सम्मानित करने का अनुरोध किया| अध्यक्ष दीपक ने बताया कि प्रो. राणा ने इस संबंध में सकारात्मक कार्रवाई की बात कही है|
इसके अलावा ज्ञापन में आस्था के कोष को परिसर में लगाए जाने, परिसर के विकास के लिए पूर्व में जारी की गई छह लाख की धनराशि में बढोत्तरी करने की मांग उठाई|


इसके अलावा छात्रसंघ पदाधिकारियों ने पूर्व में हुई वार्ता के तहत डीएसडब्लू व प्रोक्टर को अपने पदों से हटाए जाने की मांग पर अब तक कार्रवाई नहीं होने पर चिंता जताई और तीन दिन के भीतर इस मांग पर कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी|


ज्ञापन में अध्यक्ष दीपक उप्रेती,उपाध्यक्ष अरविंद बोहरा, महासचिव नवीन कनवाल, छात्रा उपाध्यक्ष मेघा डसीला,कोषाध्यक्ष राहुल अधिकारी आदि मौजूद थे|