छात्रसंघ की मांग पर एसएसजे परिसर में लगेगा नया ट्रांसफार्मर,विद्युत विभाग ने किया जगह का निरीक्षण

छात्रसंघ की मांग पर एसएसजे परिसर में लगेगा नया ट्रांसफार्मर,विद्युत विभाग ने किया जगह का निरीक्षण

IMG 20191224 WA0007
IMG 20191224 WA0007

अल्मोड़ा:- एसएसजे परिसर में छात्रसंघ व छात्रों की मांग के बाद बिजली विभाग ट्रांसफार्मर लगाने को तैयार हो गया है| परिसर प्रशासन ने छात्रों की मांग पर विभाद से परिसर में नया ट्रांसफार्मर लगाने को पत्र लिखा था|

छात्रों की माने तो ट्रांसफार्मर लगने के बाद परिसर में लो वोल्टेज की समस्या खत्म हो जाएगी,और छात्रों को पढ़ाई और परीक्षा के दौरान विद्युत उपकरणों का लाभ मिल पाएगा|

छात्रसंघ अध्यक्ष दीपक उप्रेती ने बताया कि इसके बाद बिजली विभाग के कर्मियों ने स्थलीय निरीक्षण भी कर लिया है| उन्होने छात्रों की मांग पूरी होने पर छात्र संघ की ओर से परिसर निदेशक व परिसर प्रशासन का आभार जताते हुए कहा कि इसका लाभ परिसर में अध्ययनरत बच्चों को मिलेगा और उन्हें लो वोल्टेज की समस्या से नहीं जूझना पड़ेगा|