एसएसजे के छात्रसंघ की मांग-: नए साल में चाहिए नए डीएसडब्लू व प्राँक्टर

एसएसजे के छात्रसंघ की मांग-: नए साल में चाहिए नए डीएसडब्लू व प्राँक्टर

IMG 20191231 WA0014
IMG 20191231 WA0016

अल्मोड़ा:- एसएसजे परिसर की छात्रसंघ ने परिसर में जल्द ही नए कुलानुशासक व डीएसडब्लू की तैनाती की मांग की है|


छात्रसंघ अध्यक्ष दीपक उप्रेती के नेतृत्व में साल के,आखिरी दिन मंगलवार को छात्रसंघ पदाघिकारियों ने परिसर के निदेशक के माध्यम से कुलपति को ज्ञापन दिया|


ज्ञापन में कहा गया कि विवि प्रशासन से पूर्व में ही कुलानुशासक व डीएसडब्लू को बदलने की मांग को लेकर वार्ता हुई थी लेकिन अभी तक इस संबंध में कोई कार्रवाई नहीं हुई|

IMG 20191231 WA0014


छात्रसंघ अध्यक्ष दीपक उप्रेती ने कहा कि कुलानुशासक पूर्व से ही सांस्कृतिक टीम मैनेजर के रूप में कार्य कर रहे जिस कारण वह पूरा समय प्राँक्टर बोर्ड को नहीं दे पा रहे हैं , वहीं डीएसडब्लू कार्य अधिकता के चलते दो बजे तक अपने विभाग में पहुंच पाते है|


जिसका असर कार्य संपादन और छात्र-छात्राओं पर पड़ रहा है| छात्र संघ अध्यक्ष ने तीन दिन के भीतर इस मांग पर कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है|


छात्र संघ अध्यक्ष ने बताया कि ज्ञापन देने वालों में उपाध्यक्ष अरविंद सिंह बोहरा, महासचिव नवीन कनवाल,छात्रा उपाध्यक्ष मेघा डसीला,उपसचिव दीपक तिवारी, कोषाध्यक्ष राहुल अधिकारी,गोकुल मेहरा आदि मौजूद थे|

IMG 20191231 WA0015