परिसर(ssj campus) निदेशक और डीएसडब्लू को लिया पत्र
छात्रसंघ उपाध्यक्ष अरविंद सिंह बोहरा, महासचिव नवीन कनवाल और कोषाध्यक्ष राहुल अधिकारी ने परिसर निदेशक और डीएसडब्लू को पत्र लिख कर छात्रसंघ कोष से एक लाख रुपये की सहायकता करने और कृत कार्रवाई से अवगत कराने को कहा है।