मदद: एसएसजे(ssj campus) के छात्रसंघ पदाधिकारियों ने कोरोना से निपटने के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में छात्रसंघ कोष से एक लाख रूपये देने की संस्तुति की

मदद: एसएसजे के छात्रसंघ पदाधिकारियों ने कोरोना से निपटने के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में छात्रसंघ कोष से एक लाख रूपये देने की संस्तुति की

Life Certificate

परिसर(ssj campus) निदेशक और डीएसडब्लू को लिया पत्र

अल्मोड़ा। एसएसजे परिसर(ssj campus) अल्मोड़ा के छात्रसंघ पदाधिकारियों ने कोरोना जैसी महामारी से निपटने के लिए राज्य सरकार की मदद करने की बात कहते हुए छात्रसंघ कोष से मुख्यमंत्री राहत कोष में एक लाख रुपये देने की संस्तुति की है।


छात्रसंघ उपाध्यक्ष अरविंद सिंह बोहरा, महासचिव नवीन कनवाल और कोषाध्यक्ष राहुल अधिकारी ने परिसर निदेशक और डीएसडब्लू को पत्र लिख कर छात्रसंघ कोष से एक लाख रुपये की सहायकता करने और कृत कार्रवाई से अवगत कराने को कहा है।

तीनों पदाधिकारियों ने कहा कि देश अभी एक महामारी से जूझ रहा है ऐसे में सरकार के हाथ मजबूत करने का वक्त है।