परिसर के छात्र-छात्राओं के लिए शुरु किए जाने वाला एटीएम दो साल में भी शुरु नहीं हो पाया है, इससे छात्रसंघ नाराज है|
एबीवीपी से जुड़े व वर्तमान छात्रसंघ अध्यक्ष दीपक उप्रेती ने कहा कि एटीएम लगाने की जरूरत को लेकर कभी प्रशासन गंभीर नहीं दिखा|
उन्होंने कहा कि परिसऱ के भवनों में भी लंबे समय से रंगरोगन नहीं हो पाया है यह प्रयास भी किए जा रहे हैं|