एसएसजे परिसर में स्टूडेंट्स को दो सालों से है एटीएम सुविधा का इंतजार, प्रशासन नहीं लगा पाया एक अदद एटीएम

एसएसजे परिसर में स्टूडेंट्स को दो सालों से है एटीएम सुविधा का इंतजार, प्रशासन नहीं लगा पाया एक अदद एटीएम

अल्मोड़ा:- सोबन सिंह जीना परिसर अल्मोड़ा कई समस्याओं के साथ ही बुनियादी जरुरतों के लिए भी जूझ रहा है|


परिसर के छात्र-छात्राओं के लिए शुरु किए जाने वाला एटीएम दो साल में भी शुरु नहीं हो पाया है, इससे छात्रसंघ नाराज है|


एबीवीपी से जुड़े व वर्तमान छात्रसंघ अध्यक्ष दीपक उप्रेती ने कहा कि एटीएम लगाने की जरूरत को लेकर कभी प्रशासन गंभीर नहीं दिखा|

उन्होंने कहा कि 2016 से छात्र यहां एटीएम का इंतजार कर रहे हैं क्योंकि परिसर के लगभग सभी कार्य व कामकाज आँनलाइन होते हैं, ऐसे में परिसर में एटीएम की व्यवस्था नहीं होना छात्र-छात्राओं के हित में नहीं है| उन्होंने कहा कि एक बार क्षतिग्रस्त एटीएम यहां भेज दिया गया जिसे परिसर प्रशासन ने लौटा दिया अब छात्रसंघ ने फिर कोशिश की है और उम्मीद है कि बहुत जल्द यहां एटीएम की व्यवस्था हो जाएगी|
उन्होंने कहा कि परिसऱ के भवनों में भी लंबे समय से रंगरोगन नहीं हो पाया है यह प्रयास भी किए जा रहे
हैं|