shishu-mandir

एसएसजे परिसर(ssj campus) अल्मोड़ा में रविवार को भी धरने में बैठे रहे छात्र नेता

उत्तरा न्यूज डेस्क
1 Min Read
Screenshot-5

new-modern
gyan-vigyan

अल्मोड़ा: 07 जून 2020- एसएसजे परिसर (ssj campus)अल्मोड़ा के छात्र नेताओं का धरना जारी है.

saraswati-bal-vidya-niketan
ssj campus

छात्र संघ उपसचिव दीपक तिवारी और एनएसयूआई सचिव विपुल कार्की के नेतृत्व में यह आंदोलन किया जा रहा है जिसमें छात्र कोरोना काल में परीक्षा कराने की बजाय छात्रों को प्रोन्नत किया जाय.


अपनी मांगों को लेकर छात्र रविवार को भी धरने में बैठे रहे.यहां छात्रों के आंदोलन को 6 दिन पूरे हो गए हैं.

छात्रों ने कहा चाहे परिसर(ssj campus) प्रशासन किसी भी हद हमे उठाने की कोशिश करे बावजूद इसके वह हर परिस्थिति में इसका विरोध करेंगे.

रविवार को परिसर में पूर्व महासचिव सूरज वाणी , आशीष पंत, नीरज डंगवाल, अमित बिष्ट नितिन रावत, अमन पाठक, इंदर गोस्वामी गोपाल मेर ने भी अपना समर्थन दिया.

सभी ने सभी छात्र छात्राओं को प्रमोट करने की मांग उठाते हुए ऐसा नहीं किया तो बड़ा आंदोलन खड़ा करने की चेतावनी दी.

एनएसयूआई सचिव विपुल कार्की ने बताया कि रविवार को परिसर में भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन, यैलो आर्मी छात्र संगठन व गोल्डन ब्वॉयज एंड गर्ल्स छात्र संगठन ने समर्थन दिया.