एसएसबी से प्रशिक्षण प्राप्त गुरिल्लों के सत्यापन कार्य जारी

अल्मोड़ा। एसएसबी से प्रशिक्षण प्राप्त गुरिल्लों की मेहनत रंग लाती दिख रही है। प्रशासन की तरफ से जिले भर में गुरिल्लों की सत्यापन कार्य अभिसूचना…

News

अल्मोड़ा। एसएसबी से प्रशिक्षण प्राप्त गुरिल्लों की मेहनत रंग लाती दिख रही है। प्रशासन की तरफ से जिले भर में गुरिल्लों की सत्यापन कार्य अभिसूचना इकाई के माध्यम से शुरू किया गया है। अल्मोडा जिले की सभी तहसीलों में घर-घर जाकर गुरिल्लों का सत्यापन किया जा रहा है। सत्यापन की रिपोर्ट जिला प्रशासन को भेजी जाएगी, जिसके बाद गुरिल्लों की पूरी रिपोर्ट केंद्र को भेजी जाएगी।

बताते चलें कि लंबे समय से एसएसबी से प्रशिक्षण प्राप्त गुरिल्लों का आंदोलन चला था। इसके साथ ही उत्तराखंड हाईकोर्ट ने भी गुरिल्लों के पक्ष में निर्णय दिया था।